ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल के साइक्लोनिक सर्कुलेशन का झारखंड में दिखेगा असर, कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी - meteorological department

प. बंगाल में इन दिनों दिख रहे साइक्लोन का सीधा असर अब झारखंड में भी देखने को मिल सकता है. मौसम ने 18 अगस्त तक के लिए चेतावनी जारी की है. इसके अलावा कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

jharkhand weather update
पश्चिम बंगाल के साइक्लोनिक सर्कुलेशन का झारखंड में दिखेगा असर, 18 अगस्त तक के लिए जारी चेतावनी
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 7:34 PM IST

Updated : Aug 16, 2021, 8:27 PM IST

रांची: झारखंड में बारिश के चलते मौसम ने करवट ली है. सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे, जिसके कारण राज्य के कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. कई जगहों पर भारी बारिश भी हुई है. इससे जलजमाव की स्थिति बन गई है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में येलो अलर्ट, अगले दो दिन तक इन इलाकों के लोग रहें सावधान

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन तक झारखंड का मौसम इसी तरह से रहेगा. कई इलाकों में बारिश भी देखने को मिल सकती है. पिछले 24 घंटों में झारखंड में मॉनसून सामान्य रहा है. कुछ स्थानों में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई है. साथ में एक-दो जगहों पर भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. सबसे अधिक बारिश 69 मिली मीटर पाकुड़ में रिकॉर्ड की गई है. अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस देवघर में रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, डालटनगंज में सबसे न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.

जानकारी देते मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद


कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद (Meteorologist Abhishek Anand) ने बताया कि आने वाले दिनों में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है, जिसका असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा. अभी ये उत्तर पश्चिम बंगाल में स्थित है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक राज्य के कई इलाकों में बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया है कि बोकारो, देवघर, धनबाद, गिरिडीह, गुमला, दुमका, पलामू, रांची, कोडरमा, चतरा, खूंटी, लोहरदगा के कुछ भागों में बादल गरजने के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है, कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें- कभी ग्रीष्मकालीन राजधानी थी रांची, आज फिजाओं में घुल रहा प्रदूषण का 'जहर'


वहीं मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक का पूर्वानुमान जारी कर बताया कि सोमवार रात में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिलेगी. तापमान की बात करें, तो अधिकतम तापमान में चार-पांच दिनों तक कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. 17 और 18 अगस्त की रात को लगभग सभी स्थानों पर हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, 19 और 20 तारीख को राज्य के कई स्थानों पर हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. कुल मिलाकर सोमवार 16 अगस्त से 17 और 18 अगस्त को राज्य में थंडरस्टॉर्म, लाइटनिंग और बारिश की भी चेतावनी दी गई है.

रांची: झारखंड में बारिश के चलते मौसम ने करवट ली है. सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे, जिसके कारण राज्य के कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. कई जगहों पर भारी बारिश भी हुई है. इससे जलजमाव की स्थिति बन गई है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में येलो अलर्ट, अगले दो दिन तक इन इलाकों के लोग रहें सावधान

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन तक झारखंड का मौसम इसी तरह से रहेगा. कई इलाकों में बारिश भी देखने को मिल सकती है. पिछले 24 घंटों में झारखंड में मॉनसून सामान्य रहा है. कुछ स्थानों में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई है. साथ में एक-दो जगहों पर भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. सबसे अधिक बारिश 69 मिली मीटर पाकुड़ में रिकॉर्ड की गई है. अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस देवघर में रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, डालटनगंज में सबसे न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.

जानकारी देते मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद


कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद (Meteorologist Abhishek Anand) ने बताया कि आने वाले दिनों में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है, जिसका असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा. अभी ये उत्तर पश्चिम बंगाल में स्थित है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक राज्य के कई इलाकों में बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया है कि बोकारो, देवघर, धनबाद, गिरिडीह, गुमला, दुमका, पलामू, रांची, कोडरमा, चतरा, खूंटी, लोहरदगा के कुछ भागों में बादल गरजने के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है, कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें- कभी ग्रीष्मकालीन राजधानी थी रांची, आज फिजाओं में घुल रहा प्रदूषण का 'जहर'


वहीं मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक का पूर्वानुमान जारी कर बताया कि सोमवार रात में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिलेगी. तापमान की बात करें, तो अधिकतम तापमान में चार-पांच दिनों तक कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. 17 और 18 अगस्त की रात को लगभग सभी स्थानों पर हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, 19 और 20 तारीख को राज्य के कई स्थानों पर हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. कुल मिलाकर सोमवार 16 अगस्त से 17 और 18 अगस्त को राज्य में थंडरस्टॉर्म, लाइटनिंग और बारिश की भी चेतावनी दी गई है.

Last Updated : Aug 16, 2021, 8:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.