ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार सजग, मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग को दिए कई दिशा-निर्देश

भारत सरकार से प्राप्त एडवाइजरी को देखते हुए राज्य के मुख्य सचिव ने कोरोना वायरस के बचाव को लेकर उद्योग विभाग के सचिव, कला संस्कृति विभाग के सचिव, सभी जिलों के उपायुक्तों और एयरपोर्ट के निदेशक समेत राज्य के सभी सिविल सर्जनों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए हैं.

कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार सजग
Jharkhand State government aware of corona virus
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 10:05 AM IST

रांची: जानलेवा बीमारी कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से सतर्क हो चुकी है. पिछले दिनों केंद्रीय सचिव राजीव गौबा के साथ हुई बैठक के बाद राज्य के मुख्य सचिव डीके तिवारी ने 24 घंटे और सातों दिन सक्रिय कंट्रोल रूम बनाये जाने के निर्देश दिए हैं.

कोरोना वायरस के संदिग्धों पर नजर

भारत सरकार से प्राप्त एडवाइजरी को देखते हुए राज्य के मुख्य सचिव ने कोरोना वायरस के बचाव को लेकर उद्योग विभाग के सचिव, कला संस्कृति विभाग के सचिव, सभी जिलों के उपायुक्तों और एयरपोर्ट के निदेशक समेत राज्य के सभी सिविल सर्जनों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए हैं. राज्य सरकार ने रिम्स प्रशासन को कोरोना वायरस के संदिग्धों पर नजर रखने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाते हुए रिम्स के सभी चिकित्सकों को कार्यशाला कर जागरूक किया है.

ये भी पढ़ें-कुपोषण से लड़ने के लिए जिला प्रशासन की नई पहल, बच्चों को खिलाया जाएगा न्यूट्रिमिक्स लड्डू

कोरोना वायरस से बचाव

कार्यशाला आयोजित कर राज्य के अन्य चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को भी कोरोना वायरस के बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है. सरकार जल्द ही कुछ स्वास्थ्य कर्मियों को चिन्हित कर दिल्ली में उन्हें करोना वायरस से बचाव करने की ट्रेनिंग सीखने भेजेगी, ताकि राज्य के लोगों को और भी जागरूक किया जा सके. मुख्य सचिव के निर्देश के बाद 9955 83 7428 और 0651- 2542 700 नंबर पर संपर्क करने की लोगों से अपील की है, ताकि वायरस के लिए लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो.

मरीजों की रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि

बता दें कि राज्य में अब तक कुल 6 संदिग्ध देखे गए थे, जिसकी राज्य सरकार लगातार निगरानी कर उनकी जांच कर रही है. हालांकि इन सभी मरीजों की रिपोर्ट में करोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई थी. सभी जिला में लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार तत्पर है और अब तक राज्य के कई अस्पतालों में कुल 102 आइसोलेशन बेड बनाई है, ताकि कोरोना वायरस के संदिग्ध की तुरंत जांच की जा सके. कोरोना वायरस के प्रति जागरूक रहने और इससे बचने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी खुद राज्य की जनता से अपील की है.

रांची: जानलेवा बीमारी कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से सतर्क हो चुकी है. पिछले दिनों केंद्रीय सचिव राजीव गौबा के साथ हुई बैठक के बाद राज्य के मुख्य सचिव डीके तिवारी ने 24 घंटे और सातों दिन सक्रिय कंट्रोल रूम बनाये जाने के निर्देश दिए हैं.

कोरोना वायरस के संदिग्धों पर नजर

भारत सरकार से प्राप्त एडवाइजरी को देखते हुए राज्य के मुख्य सचिव ने कोरोना वायरस के बचाव को लेकर उद्योग विभाग के सचिव, कला संस्कृति विभाग के सचिव, सभी जिलों के उपायुक्तों और एयरपोर्ट के निदेशक समेत राज्य के सभी सिविल सर्जनों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए हैं. राज्य सरकार ने रिम्स प्रशासन को कोरोना वायरस के संदिग्धों पर नजर रखने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाते हुए रिम्स के सभी चिकित्सकों को कार्यशाला कर जागरूक किया है.

ये भी पढ़ें-कुपोषण से लड़ने के लिए जिला प्रशासन की नई पहल, बच्चों को खिलाया जाएगा न्यूट्रिमिक्स लड्डू

कोरोना वायरस से बचाव

कार्यशाला आयोजित कर राज्य के अन्य चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को भी कोरोना वायरस के बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है. सरकार जल्द ही कुछ स्वास्थ्य कर्मियों को चिन्हित कर दिल्ली में उन्हें करोना वायरस से बचाव करने की ट्रेनिंग सीखने भेजेगी, ताकि राज्य के लोगों को और भी जागरूक किया जा सके. मुख्य सचिव के निर्देश के बाद 9955 83 7428 और 0651- 2542 700 नंबर पर संपर्क करने की लोगों से अपील की है, ताकि वायरस के लिए लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो.

मरीजों की रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि

बता दें कि राज्य में अब तक कुल 6 संदिग्ध देखे गए थे, जिसकी राज्य सरकार लगातार निगरानी कर उनकी जांच कर रही है. हालांकि इन सभी मरीजों की रिपोर्ट में करोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई थी. सभी जिला में लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार तत्पर है और अब तक राज्य के कई अस्पतालों में कुल 102 आइसोलेशन बेड बनाई है, ताकि कोरोना वायरस के संदिग्ध की तुरंत जांच की जा सके. कोरोना वायरस के प्रति जागरूक रहने और इससे बचने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी खुद राज्य की जनता से अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.