रांची: 73वें गणतंत्र दिवस के परेड पर पूरा देश अपने जांबाज वीर सिपाहियों की और देश के लिए मर मिटने की कसम खाने वाले लोगों के हर कारनामे को देख रहा था और उस पर एक अमिट आलेख जो झारखंड के कालजई रचना का अप्रतिम दरख़्त है, उसके रंग में पूरा राजपथ रंगा दिखा. देश अपने वीर सपूतों के हर कारनामे के रंग में दिखा और देश का राजपथ झारखंड के इस सोहराई पेंटिंग की कला के रंग में रंगा दिखा और कुल मिलाकर के आजादी के 75वीं वर्षगांठ को मना रहे देश के लिए झारखंड में अपने अप्रतिम पेंटिंग से पूरे देश को गौरवान्वित होने का एहसास भी.
ये भी पढ़ें- Republic Day Celebration: दुनिया ने देखी झारखंड की समृद्ध विरासत, राजपथ पर सोहराय कला का वैभव
झारखंड की सोहराई पेंटिंग का इतिहास लगभग 5000 साल पुराना है. जहां से इसके बारे में जाना और समझा जाने लगा. मानव जाति और प्रकृति के प्रेम का एक अप्रतिम उदाहरण सोहराई पेंटिंग भी है. जिसका सबसे बड़ा उदाहरण हजारीबाग जिले के बड़कागांव के इश्को गुफा की दीवारों पर अंकित है.
![Jharkhand Sohrai painting on Rajpath](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14291224_sohrai2.jpg)
राजपथ पर देश के गौरवशाली कलाओं और वीरता के हर रंग को उतारा गया था. देश के सर्वोच्च नागरिक वहां मौजूद थे, एकता, अखंडता, संप्रभुता, ताकत सब कुछ राजपथ पर दिख रहा था और पूरा देश अपने इस वीरता के कहे जाने वाले कथा का हर रंग समेटे गौरवान्वित हो रहा था. देश राजपथ के जिस रंग में रंगा था, वह निश्चित तौर पर हमारे भारत देश की असीम शक्ति का सबसे बड़ा उदाहरण है और पूरा राजपथ जिस रंग में रंगा था वह झारखंड के सोहराई पेंटिंग का रंग था. देश की आजादी के 75 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब राजपथ की दीवारों पर झारखंड की सोहराई पेंटिंग को लगाया गया है, या यूं कहें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब राजपथ की दीवारें किसी ऐसी पेंटिंग से रंगी गई है जिसके बारे में जितना कहा जाए कम ही होगा. क्योंकि जिन वीर सपूतों के सम्मान के लिए यह पेंटिंग अपनी कहानी दीवारों पर हर रंग से कह रही थी. यही देश की एकता और अखंडता के लिए काफी है.
![Jharkhand Sohrai painting on Rajpath](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14291224_sohrai.jpg)
ये भी पढ़ें- झारखंड की कलाकृति बढ़ाएगी देश का मानः गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर सजेगी सोहराय पेंटिंग
आजादी का हर रंग उन वीर सपूतों के बलिदान पर गाया जाता है जिन लोगों ने देश के लिए अपने सबसे बड़े बलिदान को दिया है. अपनी जान को दे कर के देश की सेवा करने का जज्बा और उनकी वीरता का रंग राजपथ पर रहता है और यह भी कम गौरवान्वित होने का विषय नहीं है. उन वीर सपूतों का सम्मान करने के लिए झारखंड की सोहराई पेंटिंग भारतीय लोकतंत्र के इतिहास के पन्ने में एक नया अभिलेख और मजबूत ताकत दरख़्त जुड़ गया है. आप सभी लोगों को ईटीवी झारखंड के तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद...