रांची: गुरुवार को रांची प्रदेश कार्यालय में झारखंड राजद की बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश राजद प्रभारी जयप्रकाश यादव ने की. इस बैठक में राष्ट्रीय जनता दल, युवा राष्ट्रीय जनता दल और राजद महिला प्रकोष्ठ के जिला से लेकर प्रदेश तक के पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक के दौरान एक समय पूरे हॉल में सन्नाटा छा गया. जब बहुत ही भावुक अंदाज में प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव ने अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: राजद का मजबूत गढ़ रहा है पलामू और चतरा लोकसभा सीट, जमीन और जनाधार को बचाने में पार्टी लगा रही ताकत
इसके बाद प्रदेश प्रभारी से वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने आग्रह किया कि झारखंड राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं की भावनाओं से वह लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को अवगत कराएं. इसके बाद काफी मान मनव्वल के बाद संजय प्रसाद यादव ने पद पर बनें रहने का आग्रह स्वीकार लिया. प्रदेश प्रभारी ने भी कहा कि राज्य के नेताओं की भावना को वह लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव तक पहुंचाने का काम करेंगे. लेकिन अंतिम फैसला लालू प्रसाद को लेना है.
किस बात पर भावुक हो गए संजय प्रसाद यादव: झारखंड राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव लंबे दिनों से राष्ट्रीय जनता दल से जुड़े हुए हैं. उनका भावनात्मक जुड़ाव पहले जनता दल और फिर राष्ट्रीय जनता दल से रहा है. पार्टी की टिकट पर वह गोड्डा विधानसभा सीट से विधायक भी रहे हैं. संजय प्रसाद यादव युवा राष्ट्रीय जनता दल के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. उन्होंने पार्टी संगठन को काफी मजबूती दी है. ऐसे में जब सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में लगी हैं. तब पार्टी के प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव की भी इच्छा है कि राज्य में राष्ट्रीय जनता दल तीन या चार लोकसभा सीट पर चुनाव लड़े.
वहीं लोकसभा के साथ-साथ पार्टी झारखंड में विधानसभा सीट को लेकर भी एक सर्वमान्य फार्मूला तय कर दें. राजद के प्रदेश स्तर के नेता पलामू, चतरा, कोडरमा और गोड्डा सीट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. बंद हॉल में हुई बैठक के बाद हुई संवाददाता सम्मेलन में मीडिया के सवालों पर प्रदेश प्रभारी ने गोल-मोल ही जवाब दिया. लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि बैठक के बीच संजय प्रसाद यादव ने इस्तीफे की पेशकश कर दी थी और प्रदेश अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य के नेताओं की भावनाएं लालू प्रसाद तक पहुंचाने का आग्रह भी किया.
इन एजेंडों पर हुई बैठक के दौरान चर्चा: राष्ट्रीय जनता दल की महत्वपूर्ण बैठक में पहले से जो एजेंडा तय था उस पर चर्चा हुई. इसमें राज्य में जिला से लेकर बूथ कमेटी तक मजबूत संगठन को लेकर विचार विमर्श, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर परिचर्चा, झारखंड राजद सदस्य अभियान के प्रथम चरण की समीक्षा और दूसरे चरण की प्रारंभ पर चर्चा, जिला वार राष्ट्रीय जनता दल का सम्मेलन करने पर विचार के साथ-साथ प्रदेश में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जनसभा आयोजित करने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई. बैठक के बाद सर्वसम्मति से राय बनी कि झारखंड में राजद का मजबूत जनाधार है. बड़ी संख्या ऐसे लोगों की है, जो लालू प्रसाद की विचारधारा में विश्वास करती है. ऐसे लोगों को गोलबंद करने के लिए जहां जिलावार सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे. वहीं तेजस्वी यादव की जनसभाएं भी राज्य में होगी.