रांची: झारखंड राज्य में कला और खेल के क्षेत्र में हुनरमंद लोगों की कमी नहीं है. ऐसे ही हुनरमंद लोगों में शुमार हो गए हैं रांची के राहुल भगत. राहुल भगत देश के मशहूर ओटीटी के मिनी टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो हिपहॉप में टॉप सिक्स में अपना स्थान बनाकर झारखंड और रांची का नाम रोशन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Godda News: गोड्डा के गांधी मैदान में जश्ने आजादी पर कलाकारों ने बांधा देर रात तक समां झूमते रहे लोग
झारखंड के लिए यह गर्व की बात: राहुल भगत के बारे में उनके गुरु अनमोल खलखो और रवि तिग्गा बताते हैं कि राहुल बचपन से ही उनके संस्था से ट्रेनिंग ले रहे हैं. राहुल भगत अभी टॉप सिक्स में पहुंच गए हैं. उनके गुरु अनमोल खलखो ने बताया कि पूरे झारखंड वासियों के लिए यह गर्व की बात है.
रेमो डिसूजा भी कर चुके तारीफ: इस शो में जज रेमो डिसूजा और नोरा फतेही राहुल भगत के परफॉर्मेंस की खूब प्रशंसा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बचपन में भी राहुल डांस इंडिया डांस और कई बड़े डांसिंग कॉन्पिटिशन में हिस्सा ले चुके हैं.
अमेजॉन पर हिप-हॉप पहली बार: राहुल भगत के दूसरे डांस गुरु रवि तिग्गा ने बताया कि हिप हॉप डांस का रियलिटी शो इंडिया में पहली बार आया है. डांसिंग शो कई आए हैं लेकिन डांसिंग में भी हिप-हॉप शो को पहली बार अमेजॉन प्राइम लेकर आया है. इस शो में राहुल का टॉप सिक्स में आना निश्चित रूप से सराहनीय प्रदर्शन है.
सेंट जेवियर्स कॉलेज से की पढ़ाई: राहुल की उपलब्धियां को देख उनकी मां ने बताया कि आज उनका बेटा डांसिंग के क्षेत्र में हमेशा बेहतर कर रहा है. यह निश्चित ही एक मां के लिए गर्व की बात है. उन्होंने बताया कि राहुल को बचपन से ही डांस का बहुत शौक था और इस बात को वह समझ चुकी थी. राहुल पढ़ाई में भी अच्छा था. सेंट जेवियर्स कॉलेज से उसने अपनी पढ़ाई पूरी की है और अच्छा परसेंटेज मार्क भी हासिल किया है.
बचपन में ही दिख गई थी प्रतिभा: वह डांस में पढ़ाई से अच्छा कर सकता था. इस बात को उसकी मां उसके बचपन में ही समझ गई थी. इसीलिए उन्होंने बचपन में ही डांसर रवि तिग्गा और अनमोल खलखो से उसकी ट्रेनिंग करवाई. कई वर्षों तक ट्रेनिंग करने के बाद राहुल इस स्थान पर पहुंच पाया है.
राहुल की मां ने दूसरे बच्चों के अभिभावकों को संदेश देते हुए कहा कि पहले अभिभावक अपने बच्चे के अंदर के प्रतिभा को समझें. इसके लिए बच्चे पर गौर करने की आवश्यकता होती है. बचपन से ही बच्चे की छोटी-छोटी आदतों पर अभिभावक गौर करेंगे तो उन्हें बच्चों के अंदर का टैलेंट समझ में आ पाएगा और उसी दिशा में बच्चों को आगे बढ़ाकर उनका बेहतर करियर बना पाएंगे.
राहुल की उपलब्धियां को देख माता-पिता और उनके गुरु के आलावा आसपास के लोग भी काफी खुश हैं. राहुल के करीबी बताते हैं कि झारखंड जैसे शहर में हिप हॉप डांस को समझ कर उसमें करियर बनाना निश्चित ही यह बतलाता है कि व्यक्ति को अगर अपने लक्ष्य का पता हो तो वह आसानी से उसे पा सकता है.
बड़े हस्तियों से लूट रहा वाहवाही: राहुल के डांसिंग गुरु अमोल खलखो बताते हैं कि उनकी संस्था सेंसेशनल डांसिंग एकैडमी में अपने छात्रों को बड़े-बड़े शो में जाने की ट्रेनिंग देते हैं. राहुल को देख संस्था के ट्रेनरों ने पहले ही आकलन कर लिया था कि इसे हिप-हॉप शो में ही बेहतर कराना है. उन्होंने कहा कि अगर झारखंड में कला से जुड़े संस्थाओं को राज्य सरकार के कला एवम संस्कृति विभाग से सरकारी स्तर पर मदद मिले, तो आने वाले दिनों में राहुल भगत जैसे और भी हुनरमंद कलाकारों को देश और दुनिया के मंचों पर लाया जा सकता है.