रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस की जिला कमिटी में एक भी महिला को जिलाध्यक्ष नहीं बनाए जाने का विवाद अभी समाप्त भी नहीं हुआ था कि आज ही बनाई गई झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी (Jharkhand Pradesh Congress Committee) भी विवादों में आ गया. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से जारी जम्बोजेट प्रदेश कांग्रेस कमिटी में प्रदेश सचिव के रूप में 67 वें नम्बर पर जिस नेता मयूर शेखर झा (Mayur Shekhar Jha) का नाम है उन्होंने एक ट्वीट कर राज्य और खासकर कांग्रेस की राजनीति में खलबली मचा दी है.
ये भी पढ़ें- छह वर्ष बाद झारखंड कांग्रेस प्रदेश कमिटी गठित, जम्बोजेट कमिटी में 200 नेताओं को मिली जगह
प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे को नई प्रदेश टीम में जगह देने के लिए धन्यवाद देते हुए मयूर शेखर झा ने पद को स्वीकार करने से यह कहते हुए इंकार कर दिया है कि राजनीतिक रूप से भ्रष्ट प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ काम करने में सहज नहीं है.
-
I was offered a position in Jharkhand PCC earlier today. While I whole-heartedly thank the gesture of our incharge @avinashpandeinc ji, I am morally not comfortable working under the politically corrupt and compromised leadership of @RajeshThakurINC ji.
— Mayur Shekhar Jha (@mayur_jha) December 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">I was offered a position in Jharkhand PCC earlier today. While I whole-heartedly thank the gesture of our incharge @avinashpandeinc ji, I am morally not comfortable working under the politically corrupt and compromised leadership of @RajeshThakurINC ji.
— Mayur Shekhar Jha (@mayur_jha) December 10, 2022I was offered a position in Jharkhand PCC earlier today. While I whole-heartedly thank the gesture of our incharge @avinashpandeinc ji, I am morally not comfortable working under the politically corrupt and compromised leadership of @RajeshThakurINC ji.
— Mayur Shekhar Jha (@mayur_jha) December 10, 2022
प्रदेश प्रवक्ता और महासचिव ने प्रतिक्रिया देने से किया इनकार: छह वर्ष बाद प्रदेश कांग्रेस कमिटी के गठन के साथ ही उभरे विवाद और आज ही मनोनीत एक सचिव द्वारा सीधे प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को राजनीतिक रूप से भ्रष्ट कहने पर प्रदेश प्रवक्ता और महासचिव कुछ भी कहने से बचते दिखे. उन्होंने फोन पर ETV Bharat से कहा कि अध्यक्ष राजेश ठाकुर से बात हुई है उन्होंने कहा कि इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं देना है.
मिली जानकारी के अनुसार आज ही जारी 82 सदस्यीय प्रदेश सचिव की सूची में 67वें नम्बर पर मयूर शेखर झा का नाम है. वह प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया के स्टेट कन्वेनर रह चुके हैं. उनसे संपर्क नहीं किया जा सका है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक और सचिव साधु चरण भी नई जिम्मेवारी से नाराज हैं और वह भी इस्तीफा दे सकते हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.