ETV Bharat / state

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला, कहा-सेना का मनोबल गिरा रहे पीएम

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मोदी सरकार पर सेना का मनोबल गिराने का आरोप लगाया है. प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक दुबे, किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि केंद्र सरकार ने सैन्य अफसरों की पेंशन काटकर झूठे राष्ट्रवादियों का सेना विरोधी चेहरा उजागर कर दिया है.

कांग्रेस प्रवक्ता
कांग्रेस प्रवक्ता
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 3:20 PM IST

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर बड़ा हमला किया है. कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार सेना के अधिकारियों से धोखा और उनके हितों पर कुठाराघात कर रही है. प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक दुबे, किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार सैन्य अफसरों की आधी पेंशन काटकर सेना का मनोबल गिरा रही है. सेना पर मोदी सरकार के ताजे हमले की इस प्रस्तावना ने झूठे राष्ट्रवादियों का सेना विरोधी चेहरा उजागर कर दिया है.

उन्होंने कहा कि शहीद सैनिकों की वीरता और राष्ट्रवाद के नाम पर वोट बंटोरने वाली मोदी सरकार देश के इतिहास में पहली सरकार बनने जा रही है, जो सीमा पर रोजाना अपनी जान की बाजी लगाने वाले सैन्य अफसरों की पेंशन काटने और सक्रिय सेवा के बाद उनके दूसरे कैरियर विकल्प पर डाका डालने की तैयारी में है.

इस बारे में बाकायदा 29 अक्टूबर 2020 के पत्र से प्रस्ताव मांगा गया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ स्वांग रचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के लिए दीया जलाने की बात करते हैं और दूसरी तरफ साहसी और बहादुर सैन्य अफसरों के जीवन में उनकी पेंशन काट अंधेरा फैलाने का दुस्साहस कर रहे हैं. यही भाजपा का झूठा राष्ट्रवाद है.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में सीबीआई की एंट्री पर रोक, जांच के लिए लेनी होगी राज्य सरकार की अनुमति

उन्होंने कहा कि भारत की तीनों सेनाओं में पहले ही 9,427 अफसरों की कमी है. 2019 के आंकड़े बताते हैं कि थल सेना में 7399, नौ सेना में 1,545 और वायु सेना में 4,83 अफसर कम हैं. मोदी सरकार की सेना का मनोबल तोड़ने वाली इस प्रस्ताव से देश के युवाओं का सेना में भर्ती होने के प्रति आकर्षण घटेगा और आखिर में देश का नुकसान होगा.

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर बड़ा हमला किया है. कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार सेना के अधिकारियों से धोखा और उनके हितों पर कुठाराघात कर रही है. प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक दुबे, किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार सैन्य अफसरों की आधी पेंशन काटकर सेना का मनोबल गिरा रही है. सेना पर मोदी सरकार के ताजे हमले की इस प्रस्तावना ने झूठे राष्ट्रवादियों का सेना विरोधी चेहरा उजागर कर दिया है.

उन्होंने कहा कि शहीद सैनिकों की वीरता और राष्ट्रवाद के नाम पर वोट बंटोरने वाली मोदी सरकार देश के इतिहास में पहली सरकार बनने जा रही है, जो सीमा पर रोजाना अपनी जान की बाजी लगाने वाले सैन्य अफसरों की पेंशन काटने और सक्रिय सेवा के बाद उनके दूसरे कैरियर विकल्प पर डाका डालने की तैयारी में है.

इस बारे में बाकायदा 29 अक्टूबर 2020 के पत्र से प्रस्ताव मांगा गया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ स्वांग रचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के लिए दीया जलाने की बात करते हैं और दूसरी तरफ साहसी और बहादुर सैन्य अफसरों के जीवन में उनकी पेंशन काट अंधेरा फैलाने का दुस्साहस कर रहे हैं. यही भाजपा का झूठा राष्ट्रवाद है.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में सीबीआई की एंट्री पर रोक, जांच के लिए लेनी होगी राज्य सरकार की अनुमति

उन्होंने कहा कि भारत की तीनों सेनाओं में पहले ही 9,427 अफसरों की कमी है. 2019 के आंकड़े बताते हैं कि थल सेना में 7399, नौ सेना में 1,545 और वायु सेना में 4,83 अफसर कम हैं. मोदी सरकार की सेना का मनोबल तोड़ने वाली इस प्रस्ताव से देश के युवाओं का सेना में भर्ती होने के प्रति आकर्षण घटेगा और आखिर में देश का नुकसान होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.