ETV Bharat / state

19 जून को झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा, 26 जून को जूनियर इंजीनियर के लिए एक्जाम

author img

By

Published : Jun 17, 2022, 9:46 PM IST

झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 19 जून को राजधानी रांची के 9 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद की आधिकारीक वेबसाइट www.jececb.jharakhand.gov.in से अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Jharkhand Polytechnic Entrance Exam on 19th June
Jharkhand Polytechnic Entrance Exam on 19th June

रांची: झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 19 जून को राजधानी रांची के 9 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. इस परीक्षा को लेकर झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद ने तैयारी पूरी कर ली है. जानकारी के मुताबिक चार हजार परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे.


झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद की आधिकारीक वेबसाइट www.jececb.jharakhand.gov.in से अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थियों के लिए निर्देश जारी हुआ है कि एडमिट कार्ड को लेमिनेशन ना करें. वहीं, अगर एडमिट कार्ड में कुछ भी त्रुटि हो तो इसके लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद को आवेदन देकर उसमें सुधार कराया जा सकता है. यह परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:30 तक आयोजित होगी. इस परीक्षा में 4,000 परीक्षार्थी रांची के 9 परीक्षा केंद्रों पर शामिल होंगे. इस परीक्षा का परिणाम जून के अंतिम या जुलाई के प्रथम सप्ताह में घोषित किए जाएंगे. इस परीक्षा के जरिए झारखंड के पॉलिटेक्निक संस्थानों के इंजीनियरिंग और अन्य डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में एडमिशन लिया जाएगा.

जूनियर इंजीनियर के लिए जेएसएससी लेगी 26 जून को परीक्षा: 26 जून को जेएसएससी जूनियर इंजीनियर की परीक्षाएं आयोजित हो रही है. इस परीक्षा में भी लगभग 4,000 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वही डिप्लोमा धारी परीक्षार्थियों के लिए भी 26 जून को ही जेएसएससी परीक्षा लेगी. 26,000 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में जेई के तौर पर सफल अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है.

रांची: झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 19 जून को राजधानी रांची के 9 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. इस परीक्षा को लेकर झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद ने तैयारी पूरी कर ली है. जानकारी के मुताबिक चार हजार परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे.


झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद की आधिकारीक वेबसाइट www.jececb.jharakhand.gov.in से अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थियों के लिए निर्देश जारी हुआ है कि एडमिट कार्ड को लेमिनेशन ना करें. वहीं, अगर एडमिट कार्ड में कुछ भी त्रुटि हो तो इसके लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद को आवेदन देकर उसमें सुधार कराया जा सकता है. यह परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:30 तक आयोजित होगी. इस परीक्षा में 4,000 परीक्षार्थी रांची के 9 परीक्षा केंद्रों पर शामिल होंगे. इस परीक्षा का परिणाम जून के अंतिम या जुलाई के प्रथम सप्ताह में घोषित किए जाएंगे. इस परीक्षा के जरिए झारखंड के पॉलिटेक्निक संस्थानों के इंजीनियरिंग और अन्य डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में एडमिशन लिया जाएगा.

जूनियर इंजीनियर के लिए जेएसएससी लेगी 26 जून को परीक्षा: 26 जून को जेएसएससी जूनियर इंजीनियर की परीक्षाएं आयोजित हो रही है. इस परीक्षा में भी लगभग 4,000 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वही डिप्लोमा धारी परीक्षार्थियों के लिए भी 26 जून को ही जेएसएससी परीक्षा लेगी. 26,000 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में जेई के तौर पर सफल अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.