रांचीः JPSC Controversy ने झारखंड की सियासत को गर्म कर दिया है. झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन ही भाजपाइयों ने सरकार पर हल्ला बोल दिया. भाजपा विधायकों ने जेपीएससी सिविल सर्विसेज पीटी रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन किया. इसके अलवा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष दलों के विधायकों ने जेपीएससी परीक्षा रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर सदन के भीतर भी सरकार को घेरा. सभी विपक्षी दल इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- JPSC Controversy: अनशन पर जेपीएससी के अभ्यर्थी, यूपीएससी से मुख्य परीक्षा कराने की मांग
झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक अनंत ओझा ने जेपीएससी विवाद पर कहा कि जेपीएससी परीक्षा रिजल्ट में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है. विधायक अनंत ओझा ने इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की मांग की. ओझा ने कहा कि जेपीएससी ने खुद माना है के रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है, तभी तो 57 अभ्यर्थियों का रिजल्ट बदला गया. इससे पूरे रिजल्ट पर सवाल खड़े हो गए हैं, इसके बावजूद सरकार इस पर कोई फैसला नहीं ले रही है.
इंसाफ मिलने तक छात्रों के साथः भाजपा
बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने कहा कि इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. सदन के अंदर भी इस मुद्दे को हमारी पार्टी और दूसरे विपक्षी दल उठाएंगे. ओझा ने कहा कि यह राज्य के युवाओं के भविष्य से जुड़ा मामला है, अभ्यर्थियों को इंसाफ मिलने तक भाजपा इस मसले को उठाएगी और बीजेपी छात्रों के साथ खड़ी है.
वहीं बरकट्ठा से निर्दलीय विधायक अमित यादव शुक्रवार को अपने विधानसभा से जुड़े मुद्दों को लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन करते नजर आए. कोडरमा हजारीबाग जिले में बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर भी विधायकों ने सवाल खड़ा किया. विधायकों ने बिजली नहीं तो वोट नहीं के नारे लिखी तख्तियां लहराईं और प्रदर्शन किया. विधायक यादव ने कहा कि डीवीसी के कमांड एरिया के सात जिलों में महज चार से पांच घंटे रोजाना बिजली मिल रही है.