ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: झारखंड पुलिस मुख्यालय दो दिनों के लिए हुआ बंद, रोटेशन में ड्यूटी की उठी मांग - झारखंड में कोरोना ब्लास्ट

झारखंड में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मंगलवार को पुलिस मुख्यालय, रांची में कोरोना ब्लास्ट हो चुका है. झारखंड पुलिस मुख्यालय और विभिन्न शाखाओं में तैनात 22 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद पुलिस मुख्यालय को अगले दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

Jharkhand Police Headquarters closed for next two days
Jharkhand Police Headquarters closed for next two days
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 7:54 PM IST

रांची: राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं. झारखंड पुलिस मुख्यालय के विभिन्न शाखाओं और अफसरों के यहां तैनात 22 पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पुलिस मुख्यालय में खलबली मच गई है. इसको लेकर मुख्यालय को अगले दो दिनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.

बंद रहा मुख्यालय
पुलिस मुख्यालय के तरफ से झारखंड पुलिस मुख्यालय में तैनात कर्मियों को आदेश दिया गया है कि वह अब गुरुवार से दफ्तर आएं. वहीं, करोना पॉजिटिव पाए गए कर्मियों के कोंटेक्ट ट्रेसिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है. कोरोना पॉजिटिव कर्मियों के संपर्क में आए अफसरों को भी क्वॉरेंटाइन रहना होगा. साथ ही पुलिस मुख्यालय को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा. मंगलवार को डीजीपी कार्यालय समेत मुख्यालय के दूसरे शाखाएं भी बंद रही.

Jharkhand Police Headquarters closed for next two days
झारखंड पुलिस मुख्यालय
रोटेशन सिस्टम लागू करने की मांगझारखंड पुलिस मुख्यालय में लॉकडाउन के पहले और दूसरे चरण में रोटेशन सिस्टम लागू था. अभियान और रक्षित शाखा में 50 प्रतिशत पुलिसकर्मियों को ही ड्यूटी पर आना था, जबकि बाकी शाखाओं में 30 प्रतिशत कर्मियों को ही कार्यालय आना था. झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने मांग रखी है कि पुलिस मुख्यालय, सीआईडी और स्पेशल ब्रांच में फिर से रोटेशन सिस्टम लागू किया जाए. योगेंद्र सिंह के मुताबिक पुलिस मुख्यालय के एक ही कमरे में कई शाखाओं के पुलिसकर्मी एक साथ बैठते हैं. ऐसे में वहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं हो सकता है. सोशल डिस्टेंसिंग नहीं होने पर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में पुलिस एसोसिएशन ने डीजीपी से मांग की है कि मुख्यालय में रोटेशन के जरिए ही काम की व्यवस्था लागू की जाए.स्पेशल ब्रांच का दफ्तर खुला रहावहीं, झारखंड पुलिस मुख्यालय के कैंपस में ही स्पेशल ब्रांच का भी दफ्तर है, लेकिन मंगलवार को स्पेशल ब्रांच में रोजमर्रा के दिनों की तरह ही काम होता रहा और दफ्तर खुला रहा. स्पेशल ब्रांच में खुले होने से वहां कार्यरत पुलिसकर्मियों में कोरोना के लेकर भय का माहौल बना हुआ है. स्पेशल ब्रांच के कर्मी भी अपने काम से पुलिस मुख्यालय जाते हैं. ऐसे में वहां भी कोरोना का संक्रमण हो सकता है.

रांची: राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं. झारखंड पुलिस मुख्यालय के विभिन्न शाखाओं और अफसरों के यहां तैनात 22 पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पुलिस मुख्यालय में खलबली मच गई है. इसको लेकर मुख्यालय को अगले दो दिनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.

बंद रहा मुख्यालय
पुलिस मुख्यालय के तरफ से झारखंड पुलिस मुख्यालय में तैनात कर्मियों को आदेश दिया गया है कि वह अब गुरुवार से दफ्तर आएं. वहीं, करोना पॉजिटिव पाए गए कर्मियों के कोंटेक्ट ट्रेसिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है. कोरोना पॉजिटिव कर्मियों के संपर्क में आए अफसरों को भी क्वॉरेंटाइन रहना होगा. साथ ही पुलिस मुख्यालय को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा. मंगलवार को डीजीपी कार्यालय समेत मुख्यालय के दूसरे शाखाएं भी बंद रही.

Jharkhand Police Headquarters closed for next two days
झारखंड पुलिस मुख्यालय
रोटेशन सिस्टम लागू करने की मांगझारखंड पुलिस मुख्यालय में लॉकडाउन के पहले और दूसरे चरण में रोटेशन सिस्टम लागू था. अभियान और रक्षित शाखा में 50 प्रतिशत पुलिसकर्मियों को ही ड्यूटी पर आना था, जबकि बाकी शाखाओं में 30 प्रतिशत कर्मियों को ही कार्यालय आना था. झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने मांग रखी है कि पुलिस मुख्यालय, सीआईडी और स्पेशल ब्रांच में फिर से रोटेशन सिस्टम लागू किया जाए. योगेंद्र सिंह के मुताबिक पुलिस मुख्यालय के एक ही कमरे में कई शाखाओं के पुलिसकर्मी एक साथ बैठते हैं. ऐसे में वहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं हो सकता है. सोशल डिस्टेंसिंग नहीं होने पर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में पुलिस एसोसिएशन ने डीजीपी से मांग की है कि मुख्यालय में रोटेशन के जरिए ही काम की व्यवस्था लागू की जाए.स्पेशल ब्रांच का दफ्तर खुला रहावहीं, झारखंड पुलिस मुख्यालय के कैंपस में ही स्पेशल ब्रांच का भी दफ्तर है, लेकिन मंगलवार को स्पेशल ब्रांच में रोजमर्रा के दिनों की तरह ही काम होता रहा और दफ्तर खुला रहा. स्पेशल ब्रांच में खुले होने से वहां कार्यरत पुलिसकर्मियों में कोरोना के लेकर भय का माहौल बना हुआ है. स्पेशल ब्रांच के कर्मी भी अपने काम से पुलिस मुख्यालय जाते हैं. ऐसे में वहां भी कोरोना का संक्रमण हो सकता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.