रांचीः स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए झारखंड में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. नक्सल प्रभावित जिलों के साथ-साथ सामान्य जिलों में भी पुलिस को लगातार गश्त करने की हिदायत दी गई है. पुलिस मुख्यालय द्वारा आदेश जारी कर नक्सलियों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है. नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी गई है.
भाकपा माओवादी पर रखी जा रही विशेष नजर
भाकपा माओवादी हर साल 15 अगस्त के मौके पर अपने प्रभाव वाले इलाके में काला झंडा फहराने की कोशिश करते हैं. झारखंड पुलिस के एडीजी अभियान मुरारी लाल मीणा ने बताया कि जिन इलाकों में नक्सलियों के द्वारा देश के विरुद्ध कार्य करने की सूचना है, वहां पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. अंदरूनी इलाकों में गश्त बढ़ाने के साथ-साथ सभी थानों को अलर्ट जारी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-जंग-ए-आजादी में अमर है नीलांबर-पीतांबर का नाम, शुरू की थी 'गुरिल्ला वार' की रणनीति
एडीजी अभियान के तहत झारखंड में भी कुछ ऐसे तत्व हैं जो स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किसी न किसी वारदात को अंजाम देकर अपने उपस्थिति को दर्ज करवाने की कोशिश करते हैं. एडीजी एम एल मीणा के अनुसार झारखंड में भाकपा माओवादियों के तरफ से हर बार कोशिश की जाती है कि लोकतंत्र के महापर्व के दौरान कुछ ऐसी घटनाएं घटित कर दी जाए जिससे झारखंड की बदनामी हो. यही वजह है कि पूरे झारखंड में पुलिस अलर्ट पर है.
200 जवानों के जिम्मे मोरहाबादी मैदान की सुरक्षा का जिम्मा
राजधानी रांची में भी स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होना है. स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर मोरहाबादी मैदान में 200 पुलिस बल की तैनाती होगी. इसके अलावा सादे लिबास में भी जवान तैनात रहेंगे.
रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि राजधानी रांची के खलारी बुंडू और तमाड़ में पिछले 6 महीने के दौरान नक्सलियों की गतिविधियां कुछ बड़ी है. इसे लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है, ताकि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नक्सलियों की तरफ से कोई गड़बड़ी न की जा सके.
रात्रि से शुरू होगा सघन जांच अभियान
स्वतंत्रता दिवस को लेकर 14 अगस्त की शाम से ही पूरे जिले में पीसीआर, पेट्रोलिंग पार्टी समेत थाना गश्ती को लगातार सड़कों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. एसएसपी अनीश गुप्ता स्वयं पूरी सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सुरक्षा को लेकर एसएसपी ने डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी को कई दिशा-निर्देश भी दिए हैं. रांची एसएसपी ने यह भी आदेश दिया है कि शहर के होटलों पर विशेष नजर रखी जाए खासकर रेलवे स्टेशन के आसपास के होटलों की तलाशी जरूर ली जाए.