झारखंड समेत देश की बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
- रांची में आज से स्वतंत्रता दिवस परेड की रिहर्सल
मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस पर रांची में हर साल भीड़ जुटती है, इस वजह से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने तैयारियों का जायजा लिया है. कार्यक्रम को लेकर आज यानी 7 अगस्त से रिहर्सल शुरू होगी. 13 अगस्त को फाइनल रिहर्सल होगी. इसमें सीआईएसफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, जैप, जिला पुलिस बल, एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड आदि के जवान शामिल होंगे.
- रिम्स में कराएं निशुल्क सर्जरी
खेल इंज्युरी है या कंधे या घुटने में चोट है तो आज (7 अगस्त) रिम्स में निशुल्क सर्जरी करा सकते हैं. दरअसल, यह सर्जरी दूरबीन विधि से होगी. झारखंड में यह सुविधा सिर्फ रिम्स में ही उपलब्ध है. रिम्स में आयोजित होने वाले झारखंड ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के सहयोग से मरीज के घुटनों व कंधों की सर्जरी निशुल्क होगी. यह लाइव सर्जरी होगी. इसके लिए मरीजों को पहले ही रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. मरीज डॉ. ए मंडल और डा. सुभाजित हलदर के मोबाइल नंबर 08918923674 09474401059 पर संपर्क कर सकते हैं. यह रजिस्ट्रशन निशुल्क होगा और मरीजों को किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा.
- झारखंड में आज से चलेगा 'बीमा करें' अभियान
झारखंड के ग्रामीण विकास सचिव डॉ. मनीष रंजन ने शनिवार से 7 सितंबर तक एक महीने का बीमा कराएं अभियान -सुरक्षित भविष्य सुखी परिवार को चलाने के लिए राज्य के उपायुक्तों को पत्र जारी किया है. इस अभियान का लक्ष्य स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं और उनके पतियों को इस अभियान से जोड़ना है.
- आज से रोजाना चलेगी जसीडीह दुमका ट्रेन
झारखंड के संथाल के यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रेलवे ने 7 अगस्त से रोजाना जसीडीह दुमका ट्रेन को चलाने की अनुमति दे दी है. ये पैसेंजर ट्रेन अब डेमू बनकर चलेगी. ट्रेन का नंबर भी बदल गया है.
- झारखंड में आज भी बारिश की संभावना
देश के कई राज्यों में मॉनसून सत्र की बारिश जारी है. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल से लेकर दूसरे राज्यों में लगातार बारिश हो रही है. कई राज्यों में अगले 7 अगस्त तक के लिए विशेष अलर्ट जारी किया गया है. मॉनसून की बारिश से पश्चिम बंगाल के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति हो गई है.
- हजारीबाग में बिजली बिल वसूली शिविर
कटकमसांडी प्रखंड़ में बकाया बिजली बिल की वसूली को लेकर अभियान शुरू किया गया है. यह अभियान 14 अगस्त तक चलाए जाएगा. इस अभियान के तहत सात को आराभुसाई डाटो तथा झोंझी, 10 को शाहपुर एवं हेसाकुदर, 12 को बाजिया एवं कठोतिया तथा 14 अगस्त को एदला, बाझा और कटकमसांडी में शिविर लगाया जाएगा. इस दौरान बिजली बिल पर उपभोगताओं का ब्याज भी माफ किया जाएगा.
- पीएम मोदी आज MP में PMGKAY के लाभार्थियों के साथ करेंगे बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुबह 11 बजे बातचीत करेंगे. इस योजना के बारे में अधिक जागरुकता पैदा करने के लिए राज्य सरकार द्वारा एक गहन अभियान चलाया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति छूट न जाए.
- बिहार में आज से खुल रहे हैं 9वीं-10वीं कक्षा के स्कूल
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण में गिरावट देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला किया है . प्रदेश में नौवीं और दसवीं कक्षा के लिये जहां 7 अगस्त से कक्षाएं शुरू होंगी. वहीं पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए 16 अगस्त से कक्षा का संचालन होगा. कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए दिनांक 07 अगस्त से 25 अगस्त तक सभी दुकानों को साप्ताहिक बंदी के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है.
- टोक्यो ओलंपिक का आज 16वां दिन
टोक्यो ओलंपिक का आज 16वां दिन है. शनिवार का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक हो सकता है. अगर नीरज चोपड़ा भाला फेंक में देश के लिए पदक जीत लेते हैं तो भारत के पदकों की संख्या और बढ़ जाएगी. इसके अलावा महिला गोल्फर अदिति अशोक ने भी मेडल की आस जगा दी है.
- आज से दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) शनिवार से दो दिवसीय संगठनात्मक प्रवास पर उत्तर प्रदेश में रहेंगे. इस दौरान वह दो पंचायत अध्यक्षों के अलावा पार्टी पदाधिकारियों और मंत्रियों को मिशन 2022 की जीत का पाठ पढ़ाएंगे. वह शानिवार को सुबह 11 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेंगे. जहां पार्टी पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा.