ETV Bharat / state

28 फरवरी की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - रांची की बड़ी खबरें

जेएमएम का मशाल जुलूस आज. रांची आने-जाने वाली कई ट्रेनें रद्द. PDS सिस्टम को कैशलेस करने की तैयारी.झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज के रजिस्ट्रेशन का आंतिम दिन. गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव का मतदान आज.

JHARKHAND NEWS TODAY OF 28 FEBRUARY
28 फरवरी की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 7:01 AM IST

जेएमएम का मशाल जुलूस आज

केंद्र सरकार की गलत नीति और पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई है. झामुमो 28 फरवरी यानी रविवार को राज्य के तमाम जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस निकालेगा और 1 मार्च को धरना प्रदर्शन करेगा.

28 फरवरी की बड़ी खबरें

रांची आने-जाने वाली कई ट्रेनें रद्द

रांची रेल मंडल के अलग-अलग स्टेशनों में निर्माण कार्य के चलते 28 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक रांची आने-जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इनमें रांची-आसनसोल और राउरकेला-जयनगर ट्रेन भी शामिल हैं. अनारा और बलिया स्टेशन के बीच एनएचएस निर्माण कार्य किया जाएगा. वहीं आद्रा और चांडिल के बीच फुटओवर ब्रिज का निर्माण भी हो रहा है. इसे लेकर पावर ब्लॉक लिया जा रहा है. इसके चलते यहां ट्रेनों की आवाजाही बंद की जा रही है.

PDS सिस्टम को कैशलेस करने की तैयारी

खाद्य आपूर्ति विभाग ने पीडीएस सिस्टम को कैशलेस करने की तैयारी की है, जिसकी शुरुआत राजधानी रांची से होने जा रही है. 28 फरवरी को इसका ट्रायल किया जाएगा. कैशलेस सिस्टम को प्रभावी बनाने के लिए लाभुकों के साथ-साथ सभी पीडीएस डीलरों का भी बैंक अकाउंट होना आवश्यक है.

झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज के रजिस्ट्रेशन का आंतिम दिन

स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से सभी जिलों के उपायुक्तों को आईएसएम धनबाद में आयोजित आविष्कार झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज 2021 आयोजन में ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया गया है. विभागीय सचिव राहुल शर्मा की ओर से यह निर्देश जारी हुआ है.

गृहमंत्री अमित शाह का तमिलनाडु और पुडुचेरी दौरा

गृहमंत्री अमित शाह लगातार चुनावी राज्यों का दौरा कर BJP की तैयारियों को धार देने में जुटे हुए हैं. इसी के तहत गृहमंत्री 28 फरवरी को तमिलनाडु और पुडुचेरी का दौरा करेंगे. पार्टी की ओर से तय कार्यक्रम के मुताबिक, गृहमंत्री 28 फरवरी को सबसे पहले पुदुचेरी का दौरा करेंगे. यहां करईकल में साढ़े 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.

गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव का मतदान आज

गुजरात में विभिन्न स्थानीय निकायों के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम समाप्त हो गया. रविवरा को मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयोग की एक विज्ञप्ति के मुताबिक 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के चुनाव के लिए मतगणना दो मार्च को होगी.

सीएम योगी का वाराणसी आगमन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 फरवरी को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। रविवार की सुबह वे संचारी रोग अभियान का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद हरहुआ स्थित लॉन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद रोहनिया में भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में रहेंगे। देर शाम मुख्यमंत्री रवाना हो जाएंगे।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस आज

देश में 28 फरवरी के दिन को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है. साल 1928 में 28 फरवरी के दिन भारतीय महान वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन ने 'रमन प्रभाव' की खोज की थी. जिसके लिए उन्हें साल 1930 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. जिस वजह से हर साल इस दिन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है.

ब्रिगेड मीटिंग में शामिल होगा ISF

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) ब्रिगेड मीटिंग में शामिल होगा. आईएसएफ के अब्बास सिद्दीकी ने कहा है कि 28 फरवरी को होने वाली ब्रिगेड बैठक में उनकी पार्टी भी शामिल होगी. इस बैठक को कांग्रेस और और लेफ्ट ने बुलाया है.

महाराष्ट्र के लातूर में जनता कर्फ्यू आज

महाराष्ट्र के लातूर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के चलते 27 और 28 फरवरी को यहां जनता कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. लातूर के जिलाधिकारी पृथ्वीराज बी पी ने कहा कि समूचे राज्य में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन लातूर जिला तुलनात्मक रूप से बेहतर स्थिति में है.

जेएमएम का मशाल जुलूस आज

केंद्र सरकार की गलत नीति और पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई है. झामुमो 28 फरवरी यानी रविवार को राज्य के तमाम जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस निकालेगा और 1 मार्च को धरना प्रदर्शन करेगा.

28 फरवरी की बड़ी खबरें

रांची आने-जाने वाली कई ट्रेनें रद्द

रांची रेल मंडल के अलग-अलग स्टेशनों में निर्माण कार्य के चलते 28 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक रांची आने-जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इनमें रांची-आसनसोल और राउरकेला-जयनगर ट्रेन भी शामिल हैं. अनारा और बलिया स्टेशन के बीच एनएचएस निर्माण कार्य किया जाएगा. वहीं आद्रा और चांडिल के बीच फुटओवर ब्रिज का निर्माण भी हो रहा है. इसे लेकर पावर ब्लॉक लिया जा रहा है. इसके चलते यहां ट्रेनों की आवाजाही बंद की जा रही है.

PDS सिस्टम को कैशलेस करने की तैयारी

खाद्य आपूर्ति विभाग ने पीडीएस सिस्टम को कैशलेस करने की तैयारी की है, जिसकी शुरुआत राजधानी रांची से होने जा रही है. 28 फरवरी को इसका ट्रायल किया जाएगा. कैशलेस सिस्टम को प्रभावी बनाने के लिए लाभुकों के साथ-साथ सभी पीडीएस डीलरों का भी बैंक अकाउंट होना आवश्यक है.

झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज के रजिस्ट्रेशन का आंतिम दिन

स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से सभी जिलों के उपायुक्तों को आईएसएम धनबाद में आयोजित आविष्कार झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज 2021 आयोजन में ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया गया है. विभागीय सचिव राहुल शर्मा की ओर से यह निर्देश जारी हुआ है.

गृहमंत्री अमित शाह का तमिलनाडु और पुडुचेरी दौरा

गृहमंत्री अमित शाह लगातार चुनावी राज्यों का दौरा कर BJP की तैयारियों को धार देने में जुटे हुए हैं. इसी के तहत गृहमंत्री 28 फरवरी को तमिलनाडु और पुडुचेरी का दौरा करेंगे. पार्टी की ओर से तय कार्यक्रम के मुताबिक, गृहमंत्री 28 फरवरी को सबसे पहले पुदुचेरी का दौरा करेंगे. यहां करईकल में साढ़े 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.

गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव का मतदान आज

गुजरात में विभिन्न स्थानीय निकायों के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम समाप्त हो गया. रविवरा को मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयोग की एक विज्ञप्ति के मुताबिक 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के चुनाव के लिए मतगणना दो मार्च को होगी.

सीएम योगी का वाराणसी आगमन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 फरवरी को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। रविवार की सुबह वे संचारी रोग अभियान का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद हरहुआ स्थित लॉन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद रोहनिया में भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में रहेंगे। देर शाम मुख्यमंत्री रवाना हो जाएंगे।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस आज

देश में 28 फरवरी के दिन को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है. साल 1928 में 28 फरवरी के दिन भारतीय महान वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन ने 'रमन प्रभाव' की खोज की थी. जिसके लिए उन्हें साल 1930 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. जिस वजह से हर साल इस दिन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है.

ब्रिगेड मीटिंग में शामिल होगा ISF

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) ब्रिगेड मीटिंग में शामिल होगा. आईएसएफ के अब्बास सिद्दीकी ने कहा है कि 28 फरवरी को होने वाली ब्रिगेड बैठक में उनकी पार्टी भी शामिल होगी. इस बैठक को कांग्रेस और और लेफ्ट ने बुलाया है.

महाराष्ट्र के लातूर में जनता कर्फ्यू आज

महाराष्ट्र के लातूर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के चलते 27 और 28 फरवरी को यहां जनता कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. लातूर के जिलाधिकारी पृथ्वीराज बी पी ने कहा कि समूचे राज्य में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन लातूर जिला तुलनात्मक रूप से बेहतर स्थिति में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.