ETV Bharat / state

27 अगस्त की बड़ी खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी नजर - झारखंड की आज की खबरें

सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली में उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात. पाकुड़ में मंत्री आलमगीर आलम करेंगे बैठक. कारगिल युद्ध में शामिल मनोहर कुंकल का आज होगा अंतिम संस्कार. अभिनेता सोनू सूद आज करेंगे सीएम केजरीवाल से मुलाकात. टोक्यो में आज लक्ष्य भेदने उतरेंगे UP के लाल विवेक. पढ़ें झारखंड की बड़ी खबरें.

jharkhand-news-today-of-27th-august
27 अगस्त की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 7:33 AM IST

Updated : Aug 27, 2021, 7:51 AM IST

झारखंड की बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

27 अगस्त की बड़ी खबरें
  • सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली में उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात

दिल्ली में दो दिवसीय इनवेस्टर्स समिट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे. इमर्जिंग झारखंड के तहत उद्योग विभाग के इस समिट में झारखंड इंडस्ट्रियल एंड इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी 2021 को लॉन्च किया जाएगा. झारखंड सरकार की इस नई औद्योगिक नीति में रोजगार के अलावे राज्य में निवेश पर काफी फोकस किया गया है.

  • पाकुड़ में मंत्री आलमगीर आलम करेंगे बैठक

पाकुड़ में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम जलजमाव से उत्पन्न समस्याओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

  • कारगिल युद्ध में शामिल मनोहर कुंकल का आज होगा अंतिम संस्कार

कारगिल युद्ध में अपनी बहादुरी का लोहा मनवा चुके हवलदार मनोहर कुंकल का पार्थिव शरीर गुरुवार की देर शाम रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचा. शुक्रवार की सुबह रांची में सैनिकों द्वारा सम्मान दिया जाएगा. फिर यहां से पैतृक आवास पश्चिमी सिंहभूम के मंझारी में उनका अंतिम संस्कार होगा.

  • झारखंड समेत कई राज्यों में बारिश के आसार

बिहार में मानसून लगातार सक्रिय है. इस कारण कई इलाकों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार और झारखंड में ट्रफ रेखा गुजर रही है. इस वजह से भारी बारिश होने की संभावना है.

  • दिल्ली: द्वारका एक्सप्रेस-वे पर NHAI के काम को रुकवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

पर्यावरणीय मूल्यों की अनदेखी को लेकर NHAI के खिलाफ द्वारका एक्सप्रेस वे को लेकर आज SC में सुनवाई होगी. इसमें अहम मुद्दा द्वारका एक्सप्रेस-वे पर नेशनल हाईवे के निर्माण कार्य को रोका जाए या नहीं, ये होगा. याचिकाकर्ता की दलील है कि दिन-रात निर्माण कार्य हरित क्षेत्र को बर्बाद कर आगे बढ़ाया जा रहा है. जबकि यहां पर किसी तरह की पर्यावरणीय मंजूरी या पेड़ काटने की अनुमति नहीं ली गई है.

  • ISRO : जासूसी मामले में आज आएगा फैसला

भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत इसरो जासूसी मामले की जांच करने वाले सीबीआई अधिकारियों के खिलाफ मामला उठाने की याचिका पर बहस पूरी हो गई है. इस मामले में आज फैसला सुनाया जा सकता है.

  • WhatsApp और Facebook की याचिका पर आज सुनवाई

दिल्ली हाई कोर्ट में नए आईटी रूल्स को चुनौती देने वाली WhatsApp और Facebook की याचिकाओं पर आज सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने कोर्ट से समय देने की मांग की थी.

  • अभिनेता सोनू सूद आज करेंगे सीएम केजरीवाल से मुलाकात

फिल्म अभिनेता सोनू सूद आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे. उनकी यह मुलाकात दिल्ली में ही होगी. मिलने के मकसद को लेकर अब तक कुछ स्पष्ट नहीं है, लेकिन इसे सीएम के उस एलान से जोड़कर देखा जा रहा है जहां उन्होंने भारतीय मनोरंजन जगत के लिए most Progressive Film Policy की बात कही थी.

  • Tokyo Paralympics: टोक्यो में आज लक्ष्य भेदने उतरेंगे UP के लाल विवेक

सड़क हादसे में अपना पैर गंवाने वाले यूपी के मेरठ जिले के छोटे से गांव महपा निवासी 29 साल के विवेक चिकारा ने जीवन में आए बदलाव के बाद भी हार नहीं मानी. महज तीन साल में गांव से टोक्यो तक का सफर तय किया. आज तीरंदाजी में टोक्यो पैरालंपिक में भारत की तरफ से वो निशाना लगाएंगे. उनके गांव में सभी को उम्मीद है कि वो देश को पदक दिलाएंगे. ईटीवी भारत ने उनके परिवार और मित्रों से खास बातचीत की.

  • भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लीड्स के हैडिंग्ले स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज टेस्ट मैच का तीसरा दिन है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. इंग्लैंड ने दूसरे दिन खेल खत्म होने तक 8 विकेट खोकर 423 रन बना लिये हैं.

झारखंड की बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

27 अगस्त की बड़ी खबरें
  • सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली में उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात

दिल्ली में दो दिवसीय इनवेस्टर्स समिट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे. इमर्जिंग झारखंड के तहत उद्योग विभाग के इस समिट में झारखंड इंडस्ट्रियल एंड इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी 2021 को लॉन्च किया जाएगा. झारखंड सरकार की इस नई औद्योगिक नीति में रोजगार के अलावे राज्य में निवेश पर काफी फोकस किया गया है.

  • पाकुड़ में मंत्री आलमगीर आलम करेंगे बैठक

पाकुड़ में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम जलजमाव से उत्पन्न समस्याओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

  • कारगिल युद्ध में शामिल मनोहर कुंकल का आज होगा अंतिम संस्कार

कारगिल युद्ध में अपनी बहादुरी का लोहा मनवा चुके हवलदार मनोहर कुंकल का पार्थिव शरीर गुरुवार की देर शाम रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचा. शुक्रवार की सुबह रांची में सैनिकों द्वारा सम्मान दिया जाएगा. फिर यहां से पैतृक आवास पश्चिमी सिंहभूम के मंझारी में उनका अंतिम संस्कार होगा.

  • झारखंड समेत कई राज्यों में बारिश के आसार

बिहार में मानसून लगातार सक्रिय है. इस कारण कई इलाकों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार और झारखंड में ट्रफ रेखा गुजर रही है. इस वजह से भारी बारिश होने की संभावना है.

  • दिल्ली: द्वारका एक्सप्रेस-वे पर NHAI के काम को रुकवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

पर्यावरणीय मूल्यों की अनदेखी को लेकर NHAI के खिलाफ द्वारका एक्सप्रेस वे को लेकर आज SC में सुनवाई होगी. इसमें अहम मुद्दा द्वारका एक्सप्रेस-वे पर नेशनल हाईवे के निर्माण कार्य को रोका जाए या नहीं, ये होगा. याचिकाकर्ता की दलील है कि दिन-रात निर्माण कार्य हरित क्षेत्र को बर्बाद कर आगे बढ़ाया जा रहा है. जबकि यहां पर किसी तरह की पर्यावरणीय मंजूरी या पेड़ काटने की अनुमति नहीं ली गई है.

  • ISRO : जासूसी मामले में आज आएगा फैसला

भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत इसरो जासूसी मामले की जांच करने वाले सीबीआई अधिकारियों के खिलाफ मामला उठाने की याचिका पर बहस पूरी हो गई है. इस मामले में आज फैसला सुनाया जा सकता है.

  • WhatsApp और Facebook की याचिका पर आज सुनवाई

दिल्ली हाई कोर्ट में नए आईटी रूल्स को चुनौती देने वाली WhatsApp और Facebook की याचिकाओं पर आज सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने कोर्ट से समय देने की मांग की थी.

  • अभिनेता सोनू सूद आज करेंगे सीएम केजरीवाल से मुलाकात

फिल्म अभिनेता सोनू सूद आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे. उनकी यह मुलाकात दिल्ली में ही होगी. मिलने के मकसद को लेकर अब तक कुछ स्पष्ट नहीं है, लेकिन इसे सीएम के उस एलान से जोड़कर देखा जा रहा है जहां उन्होंने भारतीय मनोरंजन जगत के लिए most Progressive Film Policy की बात कही थी.

  • Tokyo Paralympics: टोक्यो में आज लक्ष्य भेदने उतरेंगे UP के लाल विवेक

सड़क हादसे में अपना पैर गंवाने वाले यूपी के मेरठ जिले के छोटे से गांव महपा निवासी 29 साल के विवेक चिकारा ने जीवन में आए बदलाव के बाद भी हार नहीं मानी. महज तीन साल में गांव से टोक्यो तक का सफर तय किया. आज तीरंदाजी में टोक्यो पैरालंपिक में भारत की तरफ से वो निशाना लगाएंगे. उनके गांव में सभी को उम्मीद है कि वो देश को पदक दिलाएंगे. ईटीवी भारत ने उनके परिवार और मित्रों से खास बातचीत की.

  • भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लीड्स के हैडिंग्ले स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज टेस्ट मैच का तीसरा दिन है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. इंग्लैंड ने दूसरे दिन खेल खत्म होने तक 8 विकेट खोकर 423 रन बना लिये हैं.

Last Updated : Aug 27, 2021, 7:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.