रांची: राजधानी के मोरहाबादी स्थित टैगोर हिल में झारखंड कला मंदिर सांस्कृतिक कार्य निदेशक झारखंड सरकार के अंतर्गत प्रत्येक रविवार को संध्या कवि गुरु रवींद्रनाथ के गीत-संगीत पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस कार्यक्रम के जरिए कवि गुरु रवींद्रनाथ से जुड़े शास्त्रीय संगीत, नृत्य और कविता पाठ का आयोजन किया जाता है.
ये भी देखें- मानकी मुंडा संघ के प्रतिनिधियों ने CM को सौंपा मांग पत्र, कोल्हान स्वशासन परिषद के गठन की उठाई मांग
कार्यक्रम के संचालक पूर्वा सरकार ने कहा कि इसमें 6 बांग्ला रवींद्र संगीत प्रस्तुत किए गए और बांग्ला समुदाय के लोग रवींद्रनाथ से जुड़े सांस्कृतिक शास्त्रीय, संगीत, कवि पाठ और नृत्य करते हैं, आज के समय में जिस तरह से लोग आधुनिकता की ओर बढ़ रहे हैं और शास्त्रीय संगीत को लोग धीरे-धीरे भूलते जा रहे हैं. उसे बरकरार रखने की जरूरत है, इसी के उद्देश्य से रवींद्रनाथ के स्मरण और उनके किए गए चिंतन मंथन शास्त्रीय संगीत कवि और नृत्य से जुड़े चीजों को एक मंच के माध्यम से लोगों के बीच लाने का काम किया जाता है.