ETV Bharat / state

रांची में फहराया गया झारखंड का सबसे ऊंचा झंडा, जानिए कितनी है ऊंचाई

author img

By

Published : Jul 18, 2022, 4:14 PM IST

Updated : Jul 18, 2022, 7:28 PM IST

रांची के ओरमांझी स्थित इरबा क्षेत्र में एक निजी हॉस्पिटल का उद्घाटन हुआ. जिसमें राज्य का सबसे ऊंचा झंडा फहराया गया है.

Jharkhand highest flag hoisted in Ranchi
Jharkhand highest flag hoisted in Ranchi

रांची: वर्ष 2016 में तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने राजधानी रांची के पहाड़ी मंदिर में सबसे बड़ा और ऊंचा राष्ट्रध्वज फहराया था. जिसकी ऊंचाई करीब 293 फीट थी. लेकिन दुर्भाग्य यह रहा कि झंडे की वजह से पहाड़ी मंदिर के कई दीवारें दरकने लगी. जिसके बात सुरक्षा के दृष्टिकोण से पहाड़ी मंदिर से देश का सबसे ऊंचे फ्लैग पोल को हटा दिया गया. वहीं दूसरी ओर राजधानी के एक निजी अस्पताल ने रांची का मान बढ़ाने के लिए एक बार फिर से झारखंड का सबसे ऊंचा राष्ट्रध्वज फहराया है. जिसकी ऊंचाई 105 फीट बताई जा रही है.

बता दें कि निजी अस्पताल का उद्घाटन समारोह था. जिसमें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य भी शामिल हुए. उद्घाटन समारोह में 105 फीट ऊंचा राष्ट्र ध्वज फहराया गया. मौके पर मौजूद स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि अस्पताल में लोग इलाज कराने पहुंचते हैं, ऐसे में यदि मां भारती का आशीर्वाद आने वाले मरीजों को मिलता है तो निश्चित रूप से उनका मनोबल ऊंचा होगा.

देखें पूरी खबर


देश का लहराता हुआ झंडा प्रत्येक नागरिक के मनोबल को मजबूत करता है. इसीलिए अस्पताल में 105 फीट ऊंचाई के लहराते हुए झंडे आते जाते राहगीरों, अस्पताल में आने वाले मरीज के परिजनों और अन्य लोगों को देश भक्ति का अहसास दिलाएगा. वहीं अस्पताल के इस बेहतर पहल को झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने खूब सराहा. उन्होंने कहा है कि इस तरह की पहल होनी चाहिए.

रांची: वर्ष 2016 में तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने राजधानी रांची के पहाड़ी मंदिर में सबसे बड़ा और ऊंचा राष्ट्रध्वज फहराया था. जिसकी ऊंचाई करीब 293 फीट थी. लेकिन दुर्भाग्य यह रहा कि झंडे की वजह से पहाड़ी मंदिर के कई दीवारें दरकने लगी. जिसके बात सुरक्षा के दृष्टिकोण से पहाड़ी मंदिर से देश का सबसे ऊंचे फ्लैग पोल को हटा दिया गया. वहीं दूसरी ओर राजधानी के एक निजी अस्पताल ने रांची का मान बढ़ाने के लिए एक बार फिर से झारखंड का सबसे ऊंचा राष्ट्रध्वज फहराया है. जिसकी ऊंचाई 105 फीट बताई जा रही है.

बता दें कि निजी अस्पताल का उद्घाटन समारोह था. जिसमें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य भी शामिल हुए. उद्घाटन समारोह में 105 फीट ऊंचा राष्ट्र ध्वज फहराया गया. मौके पर मौजूद स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि अस्पताल में लोग इलाज कराने पहुंचते हैं, ऐसे में यदि मां भारती का आशीर्वाद आने वाले मरीजों को मिलता है तो निश्चित रूप से उनका मनोबल ऊंचा होगा.

देखें पूरी खबर


देश का लहराता हुआ झंडा प्रत्येक नागरिक के मनोबल को मजबूत करता है. इसीलिए अस्पताल में 105 फीट ऊंचाई के लहराते हुए झंडे आते जाते राहगीरों, अस्पताल में आने वाले मरीज के परिजनों और अन्य लोगों को देश भक्ति का अहसास दिलाएगा. वहीं अस्पताल के इस बेहतर पहल को झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने खूब सराहा. उन्होंने कहा है कि इस तरह की पहल होनी चाहिए.

Last Updated : Jul 18, 2022, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.