ETV Bharat / state

नाबालिग से रेप मामले में DGP से जवाब तलब, झारखंड हाई कोर्ट ने लगाई फटकार

साहिबगंज में नाबालिग से रेप मामले में पीड़िता को गवाह नहीं बनाए जाने पर झारखंड हाई कोर्ट(Jharkhand High Court) ने आश्चर्य जताते हुए इसे जांच अधिकारी की घोर लापरवाही(Negligence) माना है. अदालत ने मामले में पुलिस प्रमुख डीजीपी(DGP) को खुद से अदालत में जवाब पेश करने को कहा है.

jharkhand high court scolded dgp in sahibganj rape case
नाबालिग रेप मामले में पीड़िता को गवाह नहीं बनाने पर डीजीपी से जवाब तलब, झारखंड हाई कोर्ट ने लगाई फटकार
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 8:10 PM IST

रांची: झारखंड हाइ कोर्ट के न्यायाधीश(Judge) आनंद सेन की अदालत में साहिबगंज जिले के मिर्जा चौकी (Mirza Chowki) के नाबालिग के साथ रेप करने के आरोपी अनिल कुमार की जमानत याचिका (Bail Plea) पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. न्यायाधीश ने अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले की सुनवाई की.

इसे भी पढ़ें- Rupa Tirkey Case: रूपा तिर्की मौत के मामले में जांच शुरू, न्यायिक जांच आयोग ने डीजीपी और गृहसचिव से ली अब तक की जानकारी

अदालत जवाब में ये जानना चाहती है किन हालातों में रेप पीड़िता को गवाह नहीं बनाया गया. निचली अदालत (Lower Court) ने जब पीड़िता को गवाह के रूप में पेश करने को कहा तो पीड़िता को क्यों नहीं पेश किया गया. जांच अधिकारी ने ऐसा क्यों किया और जांच अधिकारी पर ऐसा करने के लिए क्या कुछ कार्रवाई हुई है. इस पर विस्तृत जवाब पेश करने को कहा गया है.

अधिवक्ता धीरज कुमार ने दी जानकारी

अधिवक्ताओं ने अपना पक्ष रखा

वहीं याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और सरकार के अधिवक्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा. मामले की सुनवाई के दौरान अदालत के सामने जब ये बात आई, तो अदालत ने हैरानी जताते हुए ऐसा नहीं किए जाने की बात कही और पुलिस की घोर लापरवाही बताया. इस तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. इस पर अदालत ने डीजीपी(DGP) को विस्तृत जवाब(Detailed Answer) पेश करने का आदेश दिया है. उन्होंने अपने आदेश में ये बताने को कहा है कि ऐसा करने वाले अधिकारी के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की गई है.

जानें पूरा मामला

साहिबगंज जिले में एक नाबालिग के साथ साल 2018 में दुष्कर्म हुआ था. मिर्जाचौकी थाने में मामला दर्ज करवाया गया था, जिसमें अनिल कुमार को आरोपी बनाया गया है. आरोपी अभी जेल में है. अनिल ने जमानत के लिए हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. उसी याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट के सामने ये बात सामने आई कि पुलिस ने पीड़िता को गवाह नहीं बनाया है, जिस पर अदालत ने नाराजगी व्यक्त करते हुए खुद डीजीपी को मामले में जवाब पेश करने को कहा है.

रांची: झारखंड हाइ कोर्ट के न्यायाधीश(Judge) आनंद सेन की अदालत में साहिबगंज जिले के मिर्जा चौकी (Mirza Chowki) के नाबालिग के साथ रेप करने के आरोपी अनिल कुमार की जमानत याचिका (Bail Plea) पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. न्यायाधीश ने अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले की सुनवाई की.

इसे भी पढ़ें- Rupa Tirkey Case: रूपा तिर्की मौत के मामले में जांच शुरू, न्यायिक जांच आयोग ने डीजीपी और गृहसचिव से ली अब तक की जानकारी

अदालत जवाब में ये जानना चाहती है किन हालातों में रेप पीड़िता को गवाह नहीं बनाया गया. निचली अदालत (Lower Court) ने जब पीड़िता को गवाह के रूप में पेश करने को कहा तो पीड़िता को क्यों नहीं पेश किया गया. जांच अधिकारी ने ऐसा क्यों किया और जांच अधिकारी पर ऐसा करने के लिए क्या कुछ कार्रवाई हुई है. इस पर विस्तृत जवाब पेश करने को कहा गया है.

अधिवक्ता धीरज कुमार ने दी जानकारी

अधिवक्ताओं ने अपना पक्ष रखा

वहीं याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और सरकार के अधिवक्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा. मामले की सुनवाई के दौरान अदालत के सामने जब ये बात आई, तो अदालत ने हैरानी जताते हुए ऐसा नहीं किए जाने की बात कही और पुलिस की घोर लापरवाही बताया. इस तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. इस पर अदालत ने डीजीपी(DGP) को विस्तृत जवाब(Detailed Answer) पेश करने का आदेश दिया है. उन्होंने अपने आदेश में ये बताने को कहा है कि ऐसा करने वाले अधिकारी के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की गई है.

जानें पूरा मामला

साहिबगंज जिले में एक नाबालिग के साथ साल 2018 में दुष्कर्म हुआ था. मिर्जाचौकी थाने में मामला दर्ज करवाया गया था, जिसमें अनिल कुमार को आरोपी बनाया गया है. आरोपी अभी जेल में है. अनिल ने जमानत के लिए हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. उसी याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट के सामने ये बात सामने आई कि पुलिस ने पीड़िता को गवाह नहीं बनाया है, जिस पर अदालत ने नाराजगी व्यक्त करते हुए खुद डीजीपी को मामले में जवाब पेश करने को कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.