रांचीः धनबाद सिविल कोर्ट एडीजे उत्तम आनंद मौत की जांच के बिंदु पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले की जांच कर रही सीबीआई के द्वारा अदालत में जांच रिपोर्ट पेश की गई. जांच रिपोर्ट देखने के बाद अदालत ने मामले में संतुष्टि जताते हुए जांच लगातार जारी रखने का निर्देश दिया. साथ ही अगले सप्ताह जांच की प्रगति रिपोर्ट अदालत में पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 20 अगस्त को होगी.
इसे भी पढ़ें- धनबाद जज मौत मामला: आरोपियों को नार्को टेस्ट के लिए सीबीआई ले गई दिल्ली, 10 दिन के लिए मिली रिमांड
झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में धनबाद के एडीजे उत्तम आनंद की संदेहास्पद मौत की जांच के मामले में लिए गए स्वतः संज्ञान याचिका पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश अपने-अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले की सुनवाई की. वहीं राज्य सरकार के अधिवक्ता और सीबीआई के अधिवक्ता अपने-अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा.
इस सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से मामले की जांच रिपोर्ट सौंपी गई. अदालत ने जांच रिपोर्ट देखने पर अपनी संतुष्टि जाहिर करते हुए सीबीआई को जांच जारी रखने का निर्देश दिया. अदालत ने यह माना कि जांच में कुछ प्रगति हुई है, पर अभी बहुत कुछ करना बाकी है. जिस पर सीबीआई की ओर से बताया गया कि शीघ्र ही जांच पूरी की जाएगी, जिस पर अदालत ने भरोसा जाहिर करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि सीबीआई अच्छी तरीके से जांच करेगी, इसमें अदालत को कोई संदेह नहीं है.
अदालत ने राज्य सरकार को सख्त निर्देश दिया है कि राज्य के सिविल जजों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए. राज्य के जितने भी सिविल कोर्ट में जिसमें संवेदनशील मामले चल रहे हैं उसकी सुनवाई कर रहे जज की सुरक्षा का असेसमेंट किया जाए और उसके अनुरूप ही उन्हें सुरक्षा दी जाए, जिससे भविष्य में इस तरह की घटना का दोहराव ना हो.
इसे भी पढ़ें- धनबाद जज मौत मामलाः सीबीआई ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में किया पेश
धनबाद के एडीजे उत्तम आनंद के मॉर्निंग वाक के दौरान एक ऑटो के द्वारा टक्कर मारकर मौत हुई थी. सीसीटीवी देखने पर यह संदेहास्पद प्रतीत हो रहा था. उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर संज्ञान लिया, साथ ही झारखंड हाई कोर्ट ने भी मामले पर संज्ञान लिया है. उसी मामले की जांच सीबीआई कर रही है, उसी मामले पर गुरुवार को सुनवाई हुई. जिसमें सीबीआई ने जांच रिपोर्ट सौंपी और अदालत ने उन्हें जांच आगे बढ़ाने का निर्देश दिया.