रांची: सोमवार को झारखंड हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता पांडे दयालनंद शर्मा का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. 26 अप्रैल की रात 9 बजे के करीब उनका निधन हो गया. जैसे ही ये खबर बाहर आई, वकीलों में शोक की लहर दौड़ गई. चारों तरफ मातम पसर गया.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर: नहीं रहे फादर हिलेरी लोबो, शिक्षा जगत में शोक की लहर
बताते चलें कि अधिवक्ता पी.डी शर्मा वर्तमान में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन भी थे. अधिवक्ता का अंतिम संस्कार मंगलवार को ठाकुरगांव में होगा. वे लंबे समय से झारखंड हाई कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे थे. इसके अलावा अन्य सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेते थे. उनके जाने के बाद परिवार में अब उनके बेटे डॉक्टर अजीत शर्मा और उनकी पुत्रवधु डॉक्टर किरण शर्मा महिला रोग विशेषज्ञ समेत कई लोग हैं.