रांची: झारखंड में कोरोना आफत बनता जा रहा है. 2,296 मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 15 हजार तक पहुंच गई है. बता दें कि रांची में 1,076 नए मरीज पाए गए हैं. राजधानी रांची की बात करें, तो कुल मरीजों की संख्या सात हजार तक पहुंच चुकी है. रविवार को कुल 21 लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा दी है. इनमें से 14 लोग सिर्फ रांची के रहने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें- रांची: ओरमांझी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 18 छात्राएं कोरोना संक्रमित, 2 शिक्षिका भी हुई पॉजिटिव
जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या
- जमशेदपुर- 362 मरीज
- दुमका-128 मरीज
- हजारीबाग-66 मरीज
- जामताड़ा-44 मरीज
- कोडरमा-70 मरीज
- देवघर-64 मरीज
- बोकारो-57 मरीज
- गोड्डा- 45 मरीज
- साहिबगंज-55 मरीज
राज्य का रिकवरी रेट 89.1 3% तक पहुंच गया है जो कि राष्ट्रीय रिकवरी रेट से भी कम है. टीकाकरण अभियान की अगर बात करें तो रविवार को कुल 80,517 लोगों ने पहले डोज का टीका लगवाया. इसके अलावा 6,453 लोगों ने दूसरे डोज का टीका लगवाया.