ETV Bharat / state

Jharkhand Corona Update: झारखंड में कोरोना जांच बढ़ते ही बड़ी संख्या में मिलने लगे मरीज, 24 घंटे में मिले 30 नए संक्रमित - झारखंड कोरोना अपडेट

झारखंड में कोरोना जांच बढ़ते ही बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज मिलने लगे. पिछले 24 घंटे में 30 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 22 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.

Jharkhand corona update 30 infected found in 24 hours
Jharkhand corona update 30 infected found in 24 hours
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 7:09 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. पिछले 24 घंटों में जैसे ही जांच की संख्या बढ़ी, 30 कोरोना पॉजिटिव मिल गए. सबसे अधिक 16 कोरोना संक्रमित रांची में मिले हैं जबकि जमशेदपुर में 07 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. हजारीबाग में 01, कोडरमा में 01, लातेहार में 02, लोहरदगा में 01, रामगढ़ में 01 और पश्चिम सिंहभूम में 01 नया केस कोरोना का मिला है. वर्तमान में राज्य के 24 में से 15 ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना के एक्टिव केस हैं. राहत की बात यह है कि इस दौरान 22 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं. राज्य में अभी कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 132 है.

ये भी पढ़ें- Vaccination in Jharkhand: झारखंड में कोरोना वैक्सीन की किल्लत, मांग के बावजूद केंद्र ने नहीं उपलब्ध कराया टीका- झामुमो

झारखंड के 24 में से 15 जिलों में अभी कोरोना के एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा 50 एक्टिव केस रांची में है. जमशेदपुर में 22, देवघर में 16, हजारीबाग में 08, लोहरदगा में 08, कोडरमा में 07, लातेहार में 06, रामगढ़ में 04, पश्चिम सिंहभूम में 03, खूंटी में 01, गढ़वा में 01, दुमका में 02, चतरा में 01, गुमला में 01 और बोकारो में 02 कोरोना के एक्टिव केस है.

पिछले 24 घंटों में इन जिलों में मिले नए संक्रमित: झारखंड में पिछले 24 घंटें में 2810 कोरोना संदिग्धों के सैम्पल टेस्ट किए गए, जिसमें से 30 सैम्पल में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है. रांची में 14, लोहरदगा में 05, जमशेदपुर में 03 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. राज्य में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच राहत वाली बात यह है कि कुछेक बुजुर्ग कोरोना संक्रमितों को छोड़कर बाकी का इलाज घर पर ही आइसोलेशन में चल रहा है.


राज्य में कोरोना के हर दिन नए केस मिलने की वजह से 7 डेज डबलिंग रेट और भी घटा है और यह 623212 दिन का रह गया है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट भी 98.78% से घटकर 98.76% हो गया है और मोर्टेलिटी रेट 1.20% है. सरकारी आंकड़ें के अनुसार राज्य में अब तक 04 लाख 42 हजार 791 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 04 लाख 37 हजार 327 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं. अबतक 5332 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है.

रांची: झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. पिछले 24 घंटों में जैसे ही जांच की संख्या बढ़ी, 30 कोरोना पॉजिटिव मिल गए. सबसे अधिक 16 कोरोना संक्रमित रांची में मिले हैं जबकि जमशेदपुर में 07 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. हजारीबाग में 01, कोडरमा में 01, लातेहार में 02, लोहरदगा में 01, रामगढ़ में 01 और पश्चिम सिंहभूम में 01 नया केस कोरोना का मिला है. वर्तमान में राज्य के 24 में से 15 ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना के एक्टिव केस हैं. राहत की बात यह है कि इस दौरान 22 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं. राज्य में अभी कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 132 है.

ये भी पढ़ें- Vaccination in Jharkhand: झारखंड में कोरोना वैक्सीन की किल्लत, मांग के बावजूद केंद्र ने नहीं उपलब्ध कराया टीका- झामुमो

झारखंड के 24 में से 15 जिलों में अभी कोरोना के एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा 50 एक्टिव केस रांची में है. जमशेदपुर में 22, देवघर में 16, हजारीबाग में 08, लोहरदगा में 08, कोडरमा में 07, लातेहार में 06, रामगढ़ में 04, पश्चिम सिंहभूम में 03, खूंटी में 01, गढ़वा में 01, दुमका में 02, चतरा में 01, गुमला में 01 और बोकारो में 02 कोरोना के एक्टिव केस है.

पिछले 24 घंटों में इन जिलों में मिले नए संक्रमित: झारखंड में पिछले 24 घंटें में 2810 कोरोना संदिग्धों के सैम्पल टेस्ट किए गए, जिसमें से 30 सैम्पल में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है. रांची में 14, लोहरदगा में 05, जमशेदपुर में 03 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. राज्य में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच राहत वाली बात यह है कि कुछेक बुजुर्ग कोरोना संक्रमितों को छोड़कर बाकी का इलाज घर पर ही आइसोलेशन में चल रहा है.


राज्य में कोरोना के हर दिन नए केस मिलने की वजह से 7 डेज डबलिंग रेट और भी घटा है और यह 623212 दिन का रह गया है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट भी 98.78% से घटकर 98.76% हो गया है और मोर्टेलिटी रेट 1.20% है. सरकारी आंकड़ें के अनुसार राज्य में अब तक 04 लाख 42 हजार 791 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 04 लाख 37 हजार 327 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं. अबतक 5332 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.