रांचीः राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में गुजरात की सूरत की एक अदालत द्वारा दोषी करार दिये जाने पर झारखंड कांग्रेस के नेताओं ने रांची में आक्रोश मार्च निकाला. इसको लेकर उन्होंने अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें- Ranchi News: विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा नेताओं को चूड़ियां पहनने की दी सलाह, जानिए वजह
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता, पदाधिकारियों ने गुरुवार को रांची स्थित कांग्रेस भवन से संकल्प मार्च निकाला. यह मार्च सुभाष चौक, शहीद चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक तक गया. अल्बर्ट चौक पर संकल्प मार्च आक्रोश सभा में तब्दील हो गया. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की और कहा कि पीएम मोदी राहुल गांधी आए डर गए हैं.
इस संकल्प मार्च को संबोधित करते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि सबको पता है कि राहुल गांधी ने तानाशाह के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे थे, गलत को गलत कहने का साहस राहुल गांधी ने दिखाया है. राहुल गांधी की इस साहस से देश का तानाशाह घबराया हुआ है, वो कभी ईडी, पुलिस, केस और कभी सजा से उन्हें डराने में जुटा है. उन्होंने कहा कि हम लोगों को फिरकापरस्त ताकतों के खिलाफ लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी.
उन्होंने कहा कि डरी हुई केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा ने पूरी मशीनरी को विपक्ष के खिलाफ लगा दिया है. साम-दाम-दण्ड और भेद के हथकंडे अपनाकर राहुल गांधी की आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है. राजेश ठाकुर ने कहा कि हम डरने वाले लोग नहीं हैं, हम पहले भी नहीं डरे थे और ना हम कभी डरे हैं और ना कभी हम डरेंगे. उन्होंने कहा कि हम सच बोलते रहेंगे और तानाशाह की पोल खोलते रहेंगे, देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे क्योंकि हमारे साथ सच्चाई की ताकत करोड़ों देशवासियों का प्यार है.
इसे भी पढ़ें- Ranchi News: राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने पर झारखंड विधानसभा में हंगामा, सत्ता पक्ष के विधायकों ने लगाए बीजेपी विरोधी नारे
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस परिवार ने देश की खातिर कई शहादत दी, उस परिवार के सदस्य राहुल गांधी को कोई डराने का प्रयास करेगा तो वो औंधे मुंह गिरेगा. एक ही मामले पर अपने विधायकों और अपने नेताओं द्वारा दर्जनों जगहों पर केस दर्ज कराना यह दर्शाता है कि एक राहुल गांधी से पूरे केंद्र की सरकार डरी और सहमी हुई है.
इस संकल्प मार्च को संबोधित करते पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि हम कानून में विश्वास रखने वाले लोग है, हम कानून के तहत लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि यह अचम्भित करने वाला मामला है कि मोदी नाम लेने पर मानहानि का केस दर्ज हो सकता है. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत जजों को बदला गया, चुनावी माहौल में ऐसी बयानबाजी अक्सर हो जाती है. इससे यह साफ प्रतीत होता है कि एक अकेला राहुल गांधी पूरी केंद्र सरकार को विचलित कर दिया है.