रांची: साइबर ठग लोगों की गाढ़ी कमाई उड़ाने के लिए रोज नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. कभी बैंक अधिकारी बन कर लोगों को फोन कर के तो कभी बिजली बिल जमा करने के नाम पर तो कभी ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर लोगों की गाढ़ी कमाई को उड़ा रहे हैं. इसी क्रम में अब नया तरीका फिंगर प्रिंट का क्लोन बना कर सीधे सीएसपी सेंटर से ही लोगों के पैसे उड़ा रहे हैं. रांची में एक ऐसी ही ठगी के मामले में पुलिस को सफलता मिली है.
ये भी पढे़ं-सावधान: बिजली बिल भुगतान के नाम पर आप भी हो सकते हैं ठगी के शिकार
असम से सीआईडी की टीम ने आरोपी गणेश मंडल को दबोचाः दरअसल, असम से एक साइबर अपराधी को झारखंड सीआईडी की टीम ने गिरफ्तार किया है. साइबर ठगी का आरोपी फिंगर प्रिंट का क्लोन बना कर ठगी करता था. उसने रांची के अवध पोद्दार के खाते से ढाई लाख रुपए की ठगी की थी. मामले में जांच के बाद सीआईडी साइबर सेल ने ने छापेमारी कर असम से आरोपी गणेश मंडल को गिरफ्तार कर लिया है.
गणेश मंडल विभिन्न बैंक के सीएसपी से लोगों के पैसे उड़ाता थाः आरोपी गणेश मंडल विभिन्न बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से लोगों के पैसे उड़ाता था. आरोपी गणेश मंडल बायोमेट्रिक का क्लोन बना कर एईपीएस के माध्यम से पैसे की निकासी कर लेता था. जिसे झारखंड की सीआईडी की टीम ने दबोच लिया है. आरोपी फिंगर प्रिंट का क्लोन बना लोगों की गाढ़ी कमाई को उड़ाता था.
अवध पोद्दार के खाते से ढाई लाख रुपए की ठगी हुई थीः गौरतलब हो कि रांची के अवध पोद्दार के खाते से ढाई लाख रुपए की ठगी हुई थी. उन्होंने मामले में स्थानीय पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. मामले की जांच का जिम्मा सीआईडी की टीम को सैंपा गया था. जिसके बाद सीआईडी की टीम ने अनुसंधान शुरू किया. तकनीकी सेल की सहायता से सीआईडी को आरोपी का लोकेशन असम में दिखाई दिया. इसके बाद सीआईडी साइबर सेल ने असम में छापेमारी कर आरोपी गणेश मंडल को गिरफ्तार कर लिया.