रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में 26 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. झारखंड मंत्रालय में गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक की जानकारी कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने दी.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक, 20 प्रस्तावों पर लगी मुहर
कैबिनेट की बैठक में 26 प्रस्तावों पर लगी मुहरः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में 26 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. इनमें से अंगीभूत कॉलेजों के सहायक प्राध्यापकों का मानदेय बढाने की मिली स्वीकृति, अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए जारी केन्द्र सरकार के प्रपत्र को मान्यता प्रदान की गई. राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढा.अब 42% मिलेगा. राज्य सरकार के पारिवारिक पेंशनभोगियों का भी महंगाई भत्ता बढ़ा, अब 42% मिलेगा. संविदाकर्मियों का मानदेय बढाने का निर्णय लिया गया. झारखंड चिकित्सा शिक्षा सेवा संवर्ग नियमावली संशोधन का निर्णय लिया गया. झारखंड राज्य औषधि सेवा नियमावली 2023 की मंजूरी प्रदान की गई.
राज्य सरकार के अपुनिरीक्षित कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढाने की स्वीकृति प्रदान की गई, इन्हें अब 221% महंगाई भत्ता मिलेगा. चक्रधरपुर में अनुमंडलीय न्यायालय के गठन की स्वीकृति दी गई. बोकारो के नवाडीह में डिग्री महाविद्यालय बनेगा. कैबिनेट ने दी प्रशासनिक स्वीकृति मिली. क्रिमिनल ट्रैकिंग सिस्टम को अपग्रेड करने की स्वीकृति. उद्योग विस्तार पदाधिकारी के नियुक्ति प्रोन्नति नियमावली 2014 में संशोधन करने की स्वीकृति प्रदान की गई. नगर निकाय चुनाव नहीं होने की वजह से नगर निकायों में कार्य संचालन हेतू प्रशासक की नियुक्ति करने की स्वीकृति प्रदान की गई.