रांची: आगामी विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर सत्तारूढ़ बीजेपी की माइक्रो लेवल की प्लानिंग शुरू हो गई है. इसी बाबत मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में एक एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें रांची प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के जिलाध्यक्ष और उनमें आनेवाले बीजेपी के मंडल अध्यक्षों ने हिस्सा लिया.
वर्कशॉप में सभी 6 जिलों के 95 मंडलों के अध्यक्ष शामिल हुए. इस दौरान उन्हें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के प्रवास को लेकर दिशा निर्देश दिया गया, साथ ही सभी को 25 सरकारी योजनाओं की लिस्ट के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की वैसी योजनाएं हैं, जिसके बदौलत वह लोगों के बीच जा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:- जेएमएम की बदलाव रैली पर बीजेपी ने साधा निशाना, कहा- ये इस पार्टी की राजनीति में आखिरी यात्रा
25 योजनाओं को लेकर जाएं लोगों के बीच
वर्कशॉप के बाद सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में पड़नेवाले राहे मंडल के अध्यक्ष राजकिशोर महतो ने जानकारी दी कि सभी कार्यकर्ताओं को राज्य और केंद्र सरकार की 25 योजनाओं के बारे में जनता को बताना है, साथ ही वरिष्ठ नेताओं के प्रवास के दौरान उनसे कैसे लाभ लिया जाए इसके लिए भी दिशा निर्देश दिए गए हैं.
513 मंडल के हर बूथ को पार्टी करेगी कवर
दरअसल, राज्य में बीजेपी की संरचना के हिसाब से 513 मंडल है, जिसमें 29 हजार से अधिक पोलिंग बूथ आते हैं. उनमें से 26 हजार पोलिंग बूथ में बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं को फोटोयुक्त पहचान पत्र दे दिया है. आंकड़ों के हिसाब से एक पोलिंग बूथ में 15 से 25 लोग हैं और एक मंडल में 40 से 60 बूथ कवर होंगे.
सीएम समेत मंत्रियों का भी होगा प्रवास कार्यक्रम
पार्टी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि वर्कशॉप के दौरान स्पष्ट रूप से कहा गया है, कि 65 पार के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए, साथ ही सभी मंडल से आए अध्यक्षों को बताया गया है, कि केंद्र सरकार के मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री, सांसद और पार्टी के नेता उनके इलाके में प्रवास करेंगे. उसको लेकर उन्हें क्या कार्य योजनाएं बनानी है यह भी बताया गया है, साथ ही यह भी बताया गया है कि 1 दिन में 2 मंडलों में प्रवास कार्यक्रम होगा. दरअसल, बीजेपी के हर नेता के जिम्मे 10-10 मंडलों की जिम्मेदारी दी गयी है.