राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास, झारखंड बीजेपी ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद - ईटीवी झारखंड न्यूज
मंगलवार को राज्यसभा में भी तीन तलाक बिल पास हो गया है. दोनों सदनों से बिल पास होने के बाद अब राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद यह कानून बन जाएगा.
रांची: लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी तीन तलाक बिल पास होने के बाद बीजेपी में खुशी की लहर है. इसे लेकर झारखंड प्रदेश भाजपा ने भारत सरकार की तारीफ करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार को बधाई दी है.
झारखंड बीजेपी के महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि लोकसभा के बाद राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास होने के बाद मुस्लिम महिलाओं को एक ताकत मिली है. उन्होंने कहा कि बिल पास होने से एक तरफ जहां महिला सशक्तिकरण मजबूत होगा, वहीं समाज में महिला और पुरुष को बराबर का सम्मान मिलेगा.
इसे भी पढ़ें:- 10 अगस्त को सीएम कृषि आशीर्वाद योजना का किसानों को मिलेगा पहला किस्त, उपराष्ट्रपति करेंगे शुभारंभ
दीपक प्रकाश ने कहा कि यह बिल पास होने के बाद निश्चित रूप से मध्यकालीन इतिहास से जो एक कुप्रथा चलती आ रही थी, उस प्रथा को खत्म किया गया है, जो निश्चित ही आने वाले समय में महिलाओं के उत्थान के लिए एक बड़ा कदम होगा.
वहीं, उन्होंने विपक्ष पर टिप्पणी करते हुए कहा कि विपक्ष हमेशा ही नकारात्मक राजनीति करती है, लेकिन महिलाओं के सम्मान और समाज में बराबर की दर्जा दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी संकल्पित है और आगे भी रहेगी.
आपको बता दें, तीन तलाक बिल लोकसभा से पास होने के बाद मंगलवार को राज्यसभा से भी पास हो चुका है. राज्यसभा में वोटिंग के दौरान तीन तलाक बिल के पक्ष में 99 वोट पड़े, वहीं, विरोध में 84 वोट ही पड़े.
झारखंड बीजेपी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार की प्रशंसा करते हुए बताते हैं कि लोकसभा के बाद आज राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास होने के बाद मुस्लिम महिलाओं के लिए एक ताकत प्रदान की गई है।
Body:इस बिल के पास होने से एक तरफ जहां महिला सशक्तिकरण मजबूत होगा वही समाज में महिला और पुरुष को बराबर का सम्मान मिलेगा।
दीपक प्रकाश बताते हैं कि यह बिल पास होने के बाद निश्चित रूप से मध्यकालीन इतिहास से जो एक कुप्रथा चलती आ रही थी उस प्रथा को खत्म किया गया है, जो निश्चित ही आने वाले समय में महिलाओं के उत्थान के लिए एक बड़ा कदम होगा।
वहीं उन्होंने विपक्ष के विरुद्ध टिप्पणी करते हुए कहा कि विपक्ष हमेशा ही नकारात्मक राजनीति करती है, लेकिन महिलाओं के सम्मान और समाज बराबर की दर्जा दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी संकल्पित है और आगे भी रहेगी।
दीपक प्रकाश ने झारखंड बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार को कोटि-कोटि धन्यवाद भी दिया।
Conclusion:आपको बता दें तीन तलाक बिल लोकसभा से पास होने के बाद आज राज्यसभा से भी पास हो चुका है, राज्यसभा में वोटिंग के दौरान तीन तलाक बिल के पक्ष में 99 वोट पड़े, तो वहीं विरोध में 84 वोट पड़े हैं।
दोनों सदनों से बिल पास हो चुका है अब राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद कानून बनेगा।
बाइट- दीपक प्रकाश, प्रदेश महामंत्री,भाजपा, झारखंड।