पलामू: मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज के ब्यॉज एंड गर्ल्स हॉस्टल में छापेमारी की गई. इस छापेमारी में हॉस्टल के कमरों से शराब के अलावा कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई. छापेमारी के बाद मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने जमकर हंगामा किया. मेडिकल हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने प्रशासनिक टीम को बंधक बना लिया था. प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.
पलामू के सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा स्थित मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में सदर एसडीएम आईएएस सुलोचना मीणा के नेतृत्व में छापेमारी की गई. हॉस्टल के 15 कमरों की तलाशी ली गई जिसमें शराब व गांजा की कई बोतलें बरामद की गईं.
मेडिकल कॉलेज में छापेमारी के बाद हॉस्टल में रहने वाले छात्र आक्रोशित हो गए. छात्रों ने एकजुट होकर प्रशासनिक टीम व कॉलेज के प्राचार्य को बंधक बना लिया. इस दौरान कुछ लोगों के मोबाइल से फोटो भी डिलीट कर दिए गए. सदर एसडीएम ने छापेमारी की पुष्टि की है और कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पारस नाथ महतो ने बताया कि छापेमारी की सूचना मिलने के बाद वे मेडिकल कॉलेज पहुंचे. छात्रों ने सभी को कुछ देर तक बंधक बनाकर रखा था. छापेमारी में क्या सामान बरामद हुआ, इसके बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है. प्रशासनिक टीम को मामले की जानकारी है. वे भी अपने स्तर पर मामले की जांच कर रहे हैं.
"मामले में रिपोर्ट तैयार कर ली गई है, पूरी रिपोर्ट नारकोटिक्स को भेजी जाएगी, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. आबकारी विभाग और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को भी मामले की जांच करने को कहा गया है." - सुलोचना मीणा, सदर एसडीएम
मेडिकल कॉलेज की स्थापना के बाद यह पहली छापेमारी
मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज की स्थापना के बाद यह पहली छापेमारी है. मेडिकल कॉलेज का हॉस्टल सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा में है, जबकि इसका अस्पताल टाउन थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल में है. मेडिकल कॉलेज में 250 से अधिक छात्र-छात्राएं एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: