रांचीः प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी में केंद्रीय बजट को सराहनीय बताया है. पार्टी ने कहा कि संसद में शनिवार को पेश किया गया बजट सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी है.
और पढ़ें- केंद्रीय बजट 2020 पर लाइव अपडेट
बजट जन कल्याणकारी
पार्टी के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि केंद्र सरकार ने बजट के माध्यम से स्पष्ट इशारा किया है कि एक तरफ इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ बुनियादी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि बजट में गांव, गरीब और किसान पर फोकस किया गया है. मौजूदा बजट में भी किसान की आमदनी दोगुनी करने की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि मेडिकल फैसिलिटी बढ़े इस पर राज्य सरकार का पूरा फोकस है. शिक्षा के क्षेत्र में भी बजट का आवंटन किया गया है.