श्रमिक सम्मान समारोह में बोले मुख्यमंत्री
राजधानी के मोरहाबादी मैदान में आयोजित श्रमिक सम्मान समारोह और दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला में मुख्यमंत्री ने किया शिरकत... कहा- 92 फीसदी असंगठित मजदूरों की आवाज बनी है राज्य सरकार.. 8 फीसदी असंगठित मजदूर ही चला रहे अलग-अलग यूनियन
सत्त्तारूढ़ बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में अपने 65 प्लस को हासिल करने के लिये बाहरी 'प्रोफेशनल्स' की ले रही मदद.. रांची में मौजूद हैं बीजेपी के 3 वॉर रूम... सोशल मीडिया समेत अलग-अलग प्लेटफार्मों पर मौजूदगी बनाए रखने की जद्दोजहद में लगा है बीजेपी का आईटी सेल
बीजेपी वॉर रूम पर जेएमएम का तंज
बीजेपी के वॉर रूम को लेकर विपक्ष का तंज.. जेएमएम ने कहा बीजेपी जीतने के लिए अपना रही कोई भी हथकंडा.. पैसा देकर बीजेपी में लाया जा रहा नेता
बीजेपी वॉर रूम पर कांग्रेस का बयान
इधर कांग्रेस ने भी बीजेपी के वॉर रूम को लेकर दिया बड़ा बयान... कहा- सोशल मीडिया पर 5 सालों के कामों को बताए पार्टी.. उनके कामों को जनता स्वीकारे तभी मानेंगे इसे सही...
चुनाव में ताला मरांडी की राहें मुश्किल
साहिबगंज में बोरियो विधानसभा से बीजेपी विधायक ताला मरांडी के विरोध में बीजेपी के अंदर ही उठने लगे हैं सुर, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा ...पिछले 5 सालों में नहीं हुआ विकास का कोई काम, उम्मीदवार बने तो करेंगे वोट बहिष्कार
कांग्रेस महासचिव बीजेपी में शामिल
साहिबगंज में कांग्रेस महासचिव बजरंगी प्रसाद यादव ने आखिरकार बीजेपी का दामन थाम लिया. शामिल होने के बाद जताई खुशी.. कहा- 25 साल से कांग्रेस में काम करते ऐसा लग रहा था कि पंगु बन चुका हूं.
एनसीपी की बड़ी घोषणा
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एनसीपी की बड़ी घोषणा.. आगामी चुनाव में 30 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी पार्टी.. एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष कमलेश सिंह ने कहा..महागठबंधन में शामिल हुए तो 8 से 10 सीटों पर देंगे उम्मीदवार
बरही विधायक के बीजेपी में शामिल होने के बाद झारखंड युवा शक्ति मंच के केंद्रीय अध्यक्ष और तिलेश्वर साहू के बेटे अरुण साहू अपने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में हुए शामिल
फूड पार्क के भूमि पूजन में पहुंचे अमर बाउरी
लगभग 11 करोड़ रुपया से निर्मित चंदनकियारी मेगा फूडपार्क पहुंच पथ के भूमि पूजन में शामिल हुए मंत्री सह स्थानीय विधायक अमर कुमार बाउरी..कहा- फूडपार्क और पॉवरप्लांट का निर्माण चंदनकियारी के अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर होगा साबित
आयुष्मान भारत से जुड़े अस्पताल
साकची स्थित EYE अस्पताल और टेल्को स्थित टाटा मोटर्स के परिवार कल्याण केंद्र में खुला अस्पताल जुड़ा आयुष्मान भारत योजना से.. 4 महिला लाभुक और 1 पुरुष लाभुक को मुख्यमंत्री ने दिया आयुष्मान कार्ड