रांची: मैट्रिक और इंटर की परीक्षा झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 24 मार्च से शुरू की गई थी. पहली बार राज्य में एक महीने तक यह परीक्षाएं आयोजित हुई थी. मैट्रिक की परीक्षा 20 अप्रैल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 25 अप्रैल को समाप्त हुई थी. उसके बाद इन दोनों परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हुआ था. हालांकि 15 जून तक परीक्षा का परिणाम जारी करने की बात कही गई थी. लेकिन जैक की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक जून के अंत तक या जुलाई के प्रथम सप्ताह में मैट्रिक और इंटर विज्ञान संकाय की परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- झारखंड में जून अंत तक जारी होंगे मैट्रिक इंटर के रिजल्ट, जैक ने पूरी की तैयारी
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आयोजित मैट्रिक और इंटरमीडिएट 2022 की परीक्षा में लगभग 6.8 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. कुल छात्रों में से 3.99 लाख छात्र मैट्रिक परीक्षा 2022 के लिए उपस्थित हुए थे. जबकि 2.81 लाख परीक्षार्थी इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शामिल हुए हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है. रिजल्ट तैयारी की प्रक्रिया चल रही है. कुछ आधिकारिक आदेश आना बाकी है.
शिक्षा विभाग की ओर से हरी झंडी मिलते ही रिजल्ट का प्रकाशन कर दिया जाएगा. हालांकि कब रिजल्ट जारी होगा इसे लेकर कोई निर्धारित तिथि की जानकारी जैक ने नहीं दी है. लेकिन एक अधिकारी ने बताया कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल अपने वेबसाइट पर भी रिजल्ट जारी करेगा. परीक्षार्थी jacresults.com पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के प्रथम सप्ताह किसी भी दिन रिजल्ट का प्रकाशन किया जा सकता है .
हालांकि झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 15 जून तक रिजल्ट प्रकाशित करने का लक्ष्य रखा था. लेकिन पंचायत चुनाव में शिक्षकों की ड्यूटी लगने के कारण मूल्यांकन के काम में देरी हुई है. इस वजह से 10 से 15 दिन की देरी से रिजल्ट का प्रकाशन हो रहा है. हालांकि विभिन्न विश्वविद्यालयों में अभी नामांकन का दौर शुरू नहीं हुआ है. सीबीएसई-आईसीएसई 10वीं 12वीं की रिजल्ट भी प्रकाशित नही हुई है.
ऐसे करें जैक की अधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट सर्च.
- झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर जाकर झारखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- लॉगइन पेज खुलने पर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करेंगे.
- आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रकाशित हुई है कि नहीं इसकी जानकारी मिल जाएगी, पूरे रिजल्ट को डाउनलोड कर सेव किया जा सकता है.