ETV Bharat / state

रांची में आभूषण कारोबारी हत्याकांड का खुलासा, रिमांड पर लाए जाने पर अपराधी ने स्वीकारा जुर्म

राजधानी में आभूषण अलंकार ज्वेलर्स में लूट के लिए बुजुर्ग भैरव प्रसाद की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. बुजुर्ग की हत्या करने वाला आरोपी आकाश सोनी निकला.

author img

By

Published : Jan 30, 2020, 4:32 AM IST

Jewellery business murder case revealed in Ranchi
आभूषण अलंकार

रांची: राजधानी में टैगोर हिल रोड के दिव्यायन चौक के समीप स्थित आभूषण अलंकार ज्वेलर्स में लूट के लिए बुजुर्ग भैरव प्रसाद की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब अरगोड़ा के हरमू चौक स्थित सुधा डेयरी के काउंटर में हुई लूटपाट मामले में आलोक को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की.

पूछताछ में आलोक ने खुलासा किया कि वह रेकी के बाद लूट के इरादे से आभूषण अलंकार में घुसा था. विरोध पर हत्या कर दी थी. अरगोड़ा पुलिस ने रिमांड अवधि पूरी कर उसे वापस जेल भेज दिया है. अब दोबारा उसे बरियातू थाने की पुलिस पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी.

व्यवसायी के पड़ोस में रहता था अपराधी
पूछताछ में आलोक ने स्वीकार किया है कि वह कुछ महीने पहले बुजुर्ग जेवर व्यवसायी भैरव प्रसाद के ऐदलहातू में पड़ोसी के तौर पर रहता था. घर के सामने रहकर उनकी पूरी रेकी की थी कि कब दुकान आते-जाते हैं. ऐदलहातू वाले मकान छोड़कर वह केतारीबगान में रहने चला गया. वहां रहकर लूट का प्लान बनाया और एक दिसंबर को दुकान पहुंचकर लूटपाट की.

लूट की कोशिश के बाद वह घर में छिपकर रहने लगा था. इस बीच अखबार में पढ़ा कि जिस बुजुर्ग पर लूट के लिए हमला किया उनकी मौत हो चुकी है. इसके बाद डर गया. डर से विचिलित रहने लगा. मोहल्ले के कुछ लोगों को बताया कि उसके हाथ एक हत्या हो गई. पत्नी को भी बताया कि उसने हत्या की है. यह जानकार पत्नी उसे छोड़कर चली गई. आलोक के माता-पिता अरगोड़ा में रहते हैं. अंतरजातीय विवाह करने के बाद घरवालों ने घर से निकाल दिया था. घर से निकाले जाने के बाद पहले एदलहातू में घर लिया और बाद में केतारीबगान में रहने चला गया.

आकाश सोनी ने अपना ही सामान जला दिया था. यह देख मकान मालिक को शक हुआ. इस पर उसे घर से निकाल दिया. पत्नी भी छोड़ चुकी थी. पुलिस उसके घर बार-बार छापेमारी कर रही थी. इस बीच अरगोड़ा के हरमू चौक स्थित सुधा काउंटर में 17 सितंबर 2019 को चाकू के बल लूट के केस में उसने सरेंडर कर दिया था. इस बीच बरियातू पुलिस को तकनीकी सेल, सीसीटीवी फुटेज और घर में छापेमारी के दौरान जानकारी मिल चुकी थी कि आलोक ने ही बरियातू में लूट के लिए हत्या की थी. इसके बाद पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया. अरगोड़ा थानेदार विनोद कुमार की पूछताछ में उसने खुलासा किया. इसके बाद बरियातू थानेदार सपन महता, एएसआई ऐनुल हक खान ने पूछताछ की.

ऐसे की थी लूट
एक दिसंबर 2019 की शाम 6:30 बजे अलंकार ज्वेलर्स में लूट के लिए आलोक ग्राहक बनकर दुकान में घुसा था. उसने पहले दुकान का शटर गिराया फिर दुकान में बैठे बुजुर्ग दुकानदार को चाकू दिखाकर लूटपाट कर ली. जेवर को एक बैग में भर रहा था।. इसका विरोध करने पर बुजुर्ग के सिर पर हथौड़े से मारकर जख्मी कर दिया और फिर चाकू से वार किया.

रांची: राजधानी में टैगोर हिल रोड के दिव्यायन चौक के समीप स्थित आभूषण अलंकार ज्वेलर्स में लूट के लिए बुजुर्ग भैरव प्रसाद की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब अरगोड़ा के हरमू चौक स्थित सुधा डेयरी के काउंटर में हुई लूटपाट मामले में आलोक को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की.

पूछताछ में आलोक ने खुलासा किया कि वह रेकी के बाद लूट के इरादे से आभूषण अलंकार में घुसा था. विरोध पर हत्या कर दी थी. अरगोड़ा पुलिस ने रिमांड अवधि पूरी कर उसे वापस जेल भेज दिया है. अब दोबारा उसे बरियातू थाने की पुलिस पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी.

व्यवसायी के पड़ोस में रहता था अपराधी
पूछताछ में आलोक ने स्वीकार किया है कि वह कुछ महीने पहले बुजुर्ग जेवर व्यवसायी भैरव प्रसाद के ऐदलहातू में पड़ोसी के तौर पर रहता था. घर के सामने रहकर उनकी पूरी रेकी की थी कि कब दुकान आते-जाते हैं. ऐदलहातू वाले मकान छोड़कर वह केतारीबगान में रहने चला गया. वहां रहकर लूट का प्लान बनाया और एक दिसंबर को दुकान पहुंचकर लूटपाट की.

लूट की कोशिश के बाद वह घर में छिपकर रहने लगा था. इस बीच अखबार में पढ़ा कि जिस बुजुर्ग पर लूट के लिए हमला किया उनकी मौत हो चुकी है. इसके बाद डर गया. डर से विचिलित रहने लगा. मोहल्ले के कुछ लोगों को बताया कि उसके हाथ एक हत्या हो गई. पत्नी को भी बताया कि उसने हत्या की है. यह जानकार पत्नी उसे छोड़कर चली गई. आलोक के माता-पिता अरगोड़ा में रहते हैं. अंतरजातीय विवाह करने के बाद घरवालों ने घर से निकाल दिया था. घर से निकाले जाने के बाद पहले एदलहातू में घर लिया और बाद में केतारीबगान में रहने चला गया.

आकाश सोनी ने अपना ही सामान जला दिया था. यह देख मकान मालिक को शक हुआ. इस पर उसे घर से निकाल दिया. पत्नी भी छोड़ चुकी थी. पुलिस उसके घर बार-बार छापेमारी कर रही थी. इस बीच अरगोड़ा के हरमू चौक स्थित सुधा काउंटर में 17 सितंबर 2019 को चाकू के बल लूट के केस में उसने सरेंडर कर दिया था. इस बीच बरियातू पुलिस को तकनीकी सेल, सीसीटीवी फुटेज और घर में छापेमारी के दौरान जानकारी मिल चुकी थी कि आलोक ने ही बरियातू में लूट के लिए हत्या की थी. इसके बाद पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया. अरगोड़ा थानेदार विनोद कुमार की पूछताछ में उसने खुलासा किया. इसके बाद बरियातू थानेदार सपन महता, एएसआई ऐनुल हक खान ने पूछताछ की.

ऐसे की थी लूट
एक दिसंबर 2019 की शाम 6:30 बजे अलंकार ज्वेलर्स में लूट के लिए आलोक ग्राहक बनकर दुकान में घुसा था. उसने पहले दुकान का शटर गिराया फिर दुकान में बैठे बुजुर्ग दुकानदार को चाकू दिखाकर लूटपाट कर ली. जेवर को एक बैग में भर रहा था।. इसका विरोध करने पर बुजुर्ग के सिर पर हथौड़े से मारकर जख्मी कर दिया और फिर चाकू से वार किया.

Intro:रांची के टैगोर हिल रोड के दिव्यायन चौक के समीप स्थित आभूषण अलंकार ज्वेलर्स में लूट के लिए बुजुर्ग भैरव प्रसाद की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। लूट के लिए  हथौड़े और चाकू से मारकर बुजुर्ग की हत्या करने का आरोपी आकाश सोनी निकला। वह इन दिनों नामकुम इलाके के केतारी बगान में किराए के मकान में रहता थ। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब अरगोड़ा के हरमू चौक स्थित सुधा डेयरी के काउंटर में हुई लूटपाट मामले में आलोक को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आलोक ने खुलासा किया कि वह रेकी के बाद लूट के इरादे से आभूषण अलंकार में घुसा था। विरोध पर हत्या कर दी थी। अरगोड़ा पुलिस ने रिमांड अवधि पूरी कर वापस जेल भेज दिया है। अब दोबारा उसे बरियातू थाने की पुलिस पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी।

व्यवसायी के पड़ोस में रहता था अपराधी :
पूछताछ में आलोक ने स्वीकार किया है कि वह कुछ महीने पहले बुजुर्ग जेवर व्यवसायी भैरव प्रसाद के ऐदलहातू में पड़ोसी के तौर पर रहता था। घर के सामने रहकर उनकी पूरी रेकी की थी। कब दुकान आते-जाते हैं। कब दुकान में बुजुर्ग अकेले रहते, इसकी पूरी जानकारी थी। ऐदलहातू वाली मकान छोड़कर वह केतारीबगान में रहने चला गया। वहां रहकर लूट का प्लान बनाया और एक दिसंबर को दुकान पहुंचकर लूटपाट की।

विचलित रहने लगा, पत्नी छोड़ गई :
लूट की कोशिश के बाद वह घर में छुपकर रहने लगा था। इसबीच अखबार में पढ़ा कि जिस बुजुर्ग पर लूट के लिए हमला किया उनकी मौत हो चुकी है। इसके बाद डर गया। डर से विचिलित रहने लगा। मोहल्ले के कुछ लोगों को बताया कि उसके हाथ एक हत्या हो गई। पत्नी को भी बताया कि उससे एक हत्या हो गया है। लेकिन किसी हत्या नहीं बताया। यह जानकार पत्नी उसे छोड़कर चली गई। आलोक के माता-पिता अरगोड़ा में रहते हैं। अंतरजातीय विवाह करने के बाद घरवालों ने घर से निकाल दिया था। घर से निकाले जाने के बाद पहले एदलहातू में घर लिया। बाद में केतारीबगान में रहने चला गया।

सामान जलाया तो मकान मालिक ने निकाला :
आकाश सोनी विचलित रहने के दौरान अपने ही सामान जला दिया था। यह देख मकान मालिक को शक हुआ। इसपर उसे घर से निकाल दिया। पत्नी भी छोड़ चुकी थी। पुलिस उसके घर बार-बार छापेमारी कर रही थी। इसबीच अरगोड़ा के हरमू चौक स्थित सुधा काउंटर में 17 सितंबर 2019 को चाकू के बल लूट के केस में उसने सरेंडर कर दिया था। इसबीच बरियातू पुलिस को तकनीकी सेल, सीसीटीवी फुटेज और घर में छापेमारी के दौरान जानकारी मिल चुकी थी कि आलोक ने ही बरियातू में लूट के लिए हत्या की थी। इसके बाद पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया। अरगोड़ा थानेदार विनोद कुमार की पूछताछ में उसने खुलासा किया। इसके बाद बरियातू थानेदार सपन महता, एएसआई ऐनुल हक खान ने पूछताछ की।

ऐसे की थी लूट
बीते एक दिसंबर 2019 की शाम 6:30 बजे आभूषण अलंकार ज्वेलर्स में लूट के लिए आलोक ग्राहक बनकर दुकान में घुसा था। उसने पहले दुकान की शटर गिराई थी। फिर दुकान में बैठे बुजुर्ग दुकानदार को चाकू की नोक पर लूटपाट कर ली। जेवर को एक बैग में भर रहा था। इसका विरोध करने पर बुजुर्ग के सिर पर हथौड़ा से मारकर जख्मी कर दिया। फिर शरीर में चाकू गोद दी थी। इसके बाद शटर उठाकर निकला वह दिव्यायन चौक होते हुए भाग निकला था। यह देख सब्जी वाले ने पीछा किया था। इसपर गहनों से भरा थैला फेंककर भाग निकला था।Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.