रांची: राजधानी में टैगोर हिल रोड के दिव्यायन चौक के समीप स्थित आभूषण अलंकार ज्वेलर्स में लूट के लिए बुजुर्ग भैरव प्रसाद की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब अरगोड़ा के हरमू चौक स्थित सुधा डेयरी के काउंटर में हुई लूटपाट मामले में आलोक को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की.
पूछताछ में आलोक ने खुलासा किया कि वह रेकी के बाद लूट के इरादे से आभूषण अलंकार में घुसा था. विरोध पर हत्या कर दी थी. अरगोड़ा पुलिस ने रिमांड अवधि पूरी कर उसे वापस जेल भेज दिया है. अब दोबारा उसे बरियातू थाने की पुलिस पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी.
व्यवसायी के पड़ोस में रहता था अपराधी
पूछताछ में आलोक ने स्वीकार किया है कि वह कुछ महीने पहले बुजुर्ग जेवर व्यवसायी भैरव प्रसाद के ऐदलहातू में पड़ोसी के तौर पर रहता था. घर के सामने रहकर उनकी पूरी रेकी की थी कि कब दुकान आते-जाते हैं. ऐदलहातू वाले मकान छोड़कर वह केतारीबगान में रहने चला गया. वहां रहकर लूट का प्लान बनाया और एक दिसंबर को दुकान पहुंचकर लूटपाट की.
लूट की कोशिश के बाद वह घर में छिपकर रहने लगा था. इस बीच अखबार में पढ़ा कि जिस बुजुर्ग पर लूट के लिए हमला किया उनकी मौत हो चुकी है. इसके बाद डर गया. डर से विचिलित रहने लगा. मोहल्ले के कुछ लोगों को बताया कि उसके हाथ एक हत्या हो गई. पत्नी को भी बताया कि उसने हत्या की है. यह जानकार पत्नी उसे छोड़कर चली गई. आलोक के माता-पिता अरगोड़ा में रहते हैं. अंतरजातीय विवाह करने के बाद घरवालों ने घर से निकाल दिया था. घर से निकाले जाने के बाद पहले एदलहातू में घर लिया और बाद में केतारीबगान में रहने चला गया.
आकाश सोनी ने अपना ही सामान जला दिया था. यह देख मकान मालिक को शक हुआ. इस पर उसे घर से निकाल दिया. पत्नी भी छोड़ चुकी थी. पुलिस उसके घर बार-बार छापेमारी कर रही थी. इस बीच अरगोड़ा के हरमू चौक स्थित सुधा काउंटर में 17 सितंबर 2019 को चाकू के बल लूट के केस में उसने सरेंडर कर दिया था. इस बीच बरियातू पुलिस को तकनीकी सेल, सीसीटीवी फुटेज और घर में छापेमारी के दौरान जानकारी मिल चुकी थी कि आलोक ने ही बरियातू में लूट के लिए हत्या की थी. इसके बाद पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया. अरगोड़ा थानेदार विनोद कुमार की पूछताछ में उसने खुलासा किया. इसके बाद बरियातू थानेदार सपन महता, एएसआई ऐनुल हक खान ने पूछताछ की.
ऐसे की थी लूट
एक दिसंबर 2019 की शाम 6:30 बजे अलंकार ज्वेलर्स में लूट के लिए आलोक ग्राहक बनकर दुकान में घुसा था. उसने पहले दुकान का शटर गिराया फिर दुकान में बैठे बुजुर्ग दुकानदार को चाकू दिखाकर लूटपाट कर ली. जेवर को एक बैग में भर रहा था।. इसका विरोध करने पर बुजुर्ग के सिर पर हथौड़े से मारकर जख्मी कर दिया और फिर चाकू से वार किया.