ETV Bharat / state

जयराम महतो की दादी ने बताया आखिर क्यों बेच रही थीं सब्जी, कब पूरी करेंगे डुमरी विधायक उनकी इच्छा - JAIRAM MAHTO GRANDMOTHER

विधायक जयराम महतो की दादी की जबसे सब्जी बेचते फोटो सामने आई है, तब से उनकी खूब चर्चा हो रही है.

MLA Jairam Mahto
विधायक जयराम महतो और उनकी दादी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 29, 2024, 4:07 PM IST

धनबाद: पहली बार विधायक बने डुमरी विधायक जयराम महतो इन दिनों झारखंड की राजनीति में हमेशा चर्चा में रहते हैं. अब उनकी दादी झुमरी देवी झारखंड में काफी मशहूर हो गई हैं.

दरअसल, डुमरी विधायक जयराम महतो की दादी झुमरी देवी तोपचाची प्रखंड के बुधनी हटिया में सब्जी बेचने गई थीं. इस दौरान किसी ने जयराम महतो की दादी का फोटो खींच कर वायरल कर दिया. जिसके बाद से उनकी खूब चर्चा हो रही है.

जयराम महतो की दादी ने बताया आखिर क्यों बेच रही थीं सब्जी (Etv Bharat)

डुमरी विधायक चयराम महतो का आवास तोपचाची प्रखंड के मानटाड़ में है. घर का माहौल सादगी से भरा है. जयराम महतो की दादी काफी वृद्ध होने के बाद भी घर और खलिहान में उगी सब्जियों की देखभाल करती हैं. वह लाठी से सब्जियां तोड़ती हैं. फिर उसे बाजार में बेच देती हैं. उम्र के इस पड़ाव में उनकी अपने पोते से एक इच्छा है. वह अपने पोते जयराम महतो की जल्द शादी कराना चाहती हैं.

जयराम महतो की दादी ने बताया कि बहू की तबीयत खराब होने के कारण वह सब्जी बेचने गई थीं. अब वह सब्जी बेचने नहीं जाएंगी. सभी ने उन्हें पहचान लिया है. वहीं जयराम महतो की परिजन कुंती देवी ने कहा कि घर में सब्जियां हैं, खराब हो जाती हैं, तो दादी सब्जी बेचने चली जाती हैं. घर में लोग कम कीमत पर सब्जी मांगते हैं. बाजार में सब्जियां अधिक कीमत पर बिकती हैं.

धनबाद: पहली बार विधायक बने डुमरी विधायक जयराम महतो इन दिनों झारखंड की राजनीति में हमेशा चर्चा में रहते हैं. अब उनकी दादी झुमरी देवी झारखंड में काफी मशहूर हो गई हैं.

दरअसल, डुमरी विधायक जयराम महतो की दादी झुमरी देवी तोपचाची प्रखंड के बुधनी हटिया में सब्जी बेचने गई थीं. इस दौरान किसी ने जयराम महतो की दादी का फोटो खींच कर वायरल कर दिया. जिसके बाद से उनकी खूब चर्चा हो रही है.

जयराम महतो की दादी ने बताया आखिर क्यों बेच रही थीं सब्जी (Etv Bharat)

डुमरी विधायक चयराम महतो का आवास तोपचाची प्रखंड के मानटाड़ में है. घर का माहौल सादगी से भरा है. जयराम महतो की दादी काफी वृद्ध होने के बाद भी घर और खलिहान में उगी सब्जियों की देखभाल करती हैं. वह लाठी से सब्जियां तोड़ती हैं. फिर उसे बाजार में बेच देती हैं. उम्र के इस पड़ाव में उनकी अपने पोते से एक इच्छा है. वह अपने पोते जयराम महतो की जल्द शादी कराना चाहती हैं.

जयराम महतो की दादी ने बताया कि बहू की तबीयत खराब होने के कारण वह सब्जी बेचने गई थीं. अब वह सब्जी बेचने नहीं जाएंगी. सभी ने उन्हें पहचान लिया है. वहीं जयराम महतो की परिजन कुंती देवी ने कहा कि घर में सब्जियां हैं, खराब हो जाती हैं, तो दादी सब्जी बेचने चली जाती हैं. घर में लोग कम कीमत पर सब्जी मांगते हैं. बाजार में सब्जियां अधिक कीमत पर बिकती हैं.

जयराम के चचेरे भाई अजीत महतो ने कहा कि दादी पहले भी सब्जी बेचने जाती थीं. विधायक बनने के बाद पहली बार सब्जी बेचने गईं थी. तभी किसी ने फोटो ले लिया.

यह भी पढ़ें:

अपने जन्मदिन पर जयराम महतो ने किया रक्तदान, सीसीएल की घटना, बेरोजगारी पर कही ये बात

आज कल क्यों विवादों में हैं डुमरी विधायक जयराम महतो, जानिए सीसीएल क्वार्टर मामले में अब तक क्या हुआ

विधायक जयराम महतो के खिलाफ शिकायत दर्ज, जानिए क्या है मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.