रांची: शनिवार को ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन हादसे को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां दुख व्यक्त कर रही हैं. घटना के कारणों की जांच एवं दोषी को सजा देने की मांग भी की जा रही. इसी को लेकर झारखंड जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता सागर कुमार ने भी ओडिशा के बालासोर में हुई घटना को लेकर दुख जताया है. कहा कि जिस प्रकार से घटना हुई है, इससे यह तो जरूर प्रतीत होता है कि अभी भी भारत में सरकार को रेल व्यवस्था को मजबूत करने के लिए काम करने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें: मुंगेरीलाल का सपना देखना छोड़ दें भ्रष्टाचारी दल, भगवान बिरसा की पवित्र भूमि को कर दिया अपवित्र: दीपक प्रकाश
जेडीयू ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज वंदे भारत और बुलेट ट्रेन चलाने की बात कही जा रही है. बालासोर में हुई घटना सरकार के इस दावे की पोल खोलती है. यह सभी विकास की बातें सिर्फ कागजों पर और भाषणों में बोलने के लिए ही हैं. प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने कहा कि इस दर्दनाक घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए देश के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को इस्तीफा देना चाहिए. देश के केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के साथ-साथ उन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का भी इस्तीफा मांगा. उन्होंने अपने नेता नीतीश कुमार की चर्चा करते हुए कहा कि वर्ष 1999 में जब असम में रेल हादसा हुआ था तो नीतीश कुमार ने नैतिक जिम्मेदारी के साथ इस्तीफा दिया था.
प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने कहा कि 26 मई को दिल्ली के संसद भवन की एनेक्सी में संपन्न हुए रेलवे स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में झारखंड से जदयू के राज्यसभा सांसद सह रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य खीरू महतो ने हिस्सा लिया था. जिसमें रेलवे विभाग के कर्मचारियों के साथ आ रही कई समस्याओं को कमेटी के समक्ष रखने का काम किया था. साथ ही उन्होंने रेलवे में कर्मचारियों की कमी पर भी आवाज उठाई थी.