रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने आवासीय विद्यालयों में छठी कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. 400 सीटों के लिए आयोजित परीक्षा में 343 बच्चों का चयन किया गया है. 57 सीटें अभी खाली हैं. दरअसल, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में 12 छात्र एसटी, 7 एससी और 9 छात्र ईडब्लूएस वर्ग में शामिल नहीं हुए. संताल परगरना से नौ, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल और कोल्हान प्रमंडल से 10-10 छात्रों ने परीक्षा नहीं दी. यही वजह है कि 57 सीटें खाली रह गई हैं.
जैक की वेबसाइट पर देख सकते हैं रिजल्ट
चयनित बच्चों का चार प्रमंडलों में से दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, संताल परगना और कोल्हान प्रमंडल के आवासीय विद्यालय में नामांकन होगा. बता दें कि आवासीय विद्यालय नेतरहाट, इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग की तर्ज पर संचालित आवासीय विद्यालय और इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग के लिए बच्चों का नामांकन लिया जाता है. जैक की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं.
जैक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को मुहैया कराया मूल प्रमाण पत्र
कंपार्टमेंटल, माध्यमिक इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 और मदरसा, मध्यमा, इंटरमीडिएट वोकेशनल परीक्षा से जुड़े तमाम मूल प्रमाण पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मुहैया करा दिया गया है. छात्रों, अभिभावकों और स्कूल प्रबंधकों को निर्देश दिया गया है कि वह शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मार्कशीट और मूल प्रमाण पत्रों को प्राप्त कर सकते हैं. गौरतलब है कि 30 दिसंबर को झारखंड इंटरमीडिएट मैट्रिक संपूरक माध्यमिक परीक्षा 2020, मध्यमा, मदरसा इंटरमीडिएट वोकेशनल परीक्षा 2020-19 से संबंधित परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था. बुधवार को इससे जुड़े तमाम मूल प्रमाण पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी को मुहैया करा दिये गये हैं.