ETV Bharat / state

चुनावी समर में हार के बाद बीजेपी संगठन में फेरबदल के आसार - RESHUFFLE OF LEADERS IN BJP

झारखंड के चुनाव में हार के बाद भाजपा संगठन में फेरबदल कर सकती है. 30 नवंबर के बाद फैसला संभव है.

RESHUFFLE OF LEADERS IN BJP
भाजपा नेताओं की बैठक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 27, 2024, 6:17 PM IST

Updated : Nov 28, 2024, 10:49 AM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने हार के लिए जिम्मेदार पार्टी नेताओं को संगठन के महत्वपूर्ण पदों से आउट करने की तैयारी शुरू कर दी है. आगामी 30 नवंबर को जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी और प्रदेश स्तर के स्थानीय नेताओं का फीडबैक लेने के लिए राष्ट्रीय महामंत्री बी एल संतोष रांची आ रहे हैं.

प्रदेश भाजपा कार्यालय में समीक्षा बैठक के बाद आगामी तीन दिसंबर को दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष बैठक होगी, जिसमें संगठन के कामकाज और चुनाव परिणाम की समीक्षा की जाएगी. इसके बाद विधानसभा चुनाव में पार्टी की हुई करारी हार और इसके लिए जिम्मेदार नेताओं पर गाज गिरने की संभावना है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के कड़े रुख से संभावना यह जताई जा रही है कि आने वाले समय में संगठन में बड़े पैमाने पर फेरबदल होगा, जिसके तहत प्रदेश अध्यक्ष से लेकर संगठन महामंत्री तक बदले जा सकते हैं.

जानकारी देते अमर कुमार बाउरी (ETV BHARAT)

हार की नैतिक रूप से जिम्मेदारी हम सभी की हैः अमर बाउरी

बीजेपी नेता अमर कुमार बाउरी ने पार्टी की हार के लिए नैतिक रूप से सामूहिक जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि जो कमियां रही हैं उसे दूर करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हार के पीछे कई वजह रही हैं, जो समीक्षा के दौरान स्पष्ट होगी. मगर इतना तो साफ है कि जो कुछ भी कमी रही उसमें सुधार कर आगे संगठन मजबूती के साथ इस सरकार के सामने खड़ा होगा.

उन्होंने कहा कि हम राज्य की जनता तक अपने मुद्दे को ले जा पाने में सफल नहीं हो पाये. आने वाले समय में संघर्ष के जरिए जनता के साथ पार्टी खड़ी रहेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी जनता का विश्वास अर्जित करने के लिए एक बार फिर जी जान से लगेगी. अमर बाउरी ने कहा कि यह हमारा प्रबल मत है कि झारखंड को हमने बनाया है, झारखंड को हम ही सवारेंगे. उन्होंने कहा कि जो जनादेश मिला है उसका हम स्वागत करते हैं, अगले 5 वर्षों तक हम संघर्ष करते रहेंगे और इस राज्य की जनता के साथ रोटी बेटी और माटी की रक्षा करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें:

'गवाहों को धमकाने का आरोप', लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा से मांगा जवाब

जीत के बाद पहली बार आज हेमंत सोरेन पहुंचेंगे अपने पैतृक गांव नेमरा, दादा सोबरन मांझी के शहादत समारोह में होंगे शामिल

हेमंत सोरेन अकेले लेंगे शपथ! गठबंधन हित में ले सकते हैं फैसला

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने हार के लिए जिम्मेदार पार्टी नेताओं को संगठन के महत्वपूर्ण पदों से आउट करने की तैयारी शुरू कर दी है. आगामी 30 नवंबर को जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी और प्रदेश स्तर के स्थानीय नेताओं का फीडबैक लेने के लिए राष्ट्रीय महामंत्री बी एल संतोष रांची आ रहे हैं.

प्रदेश भाजपा कार्यालय में समीक्षा बैठक के बाद आगामी तीन दिसंबर को दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष बैठक होगी, जिसमें संगठन के कामकाज और चुनाव परिणाम की समीक्षा की जाएगी. इसके बाद विधानसभा चुनाव में पार्टी की हुई करारी हार और इसके लिए जिम्मेदार नेताओं पर गाज गिरने की संभावना है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के कड़े रुख से संभावना यह जताई जा रही है कि आने वाले समय में संगठन में बड़े पैमाने पर फेरबदल होगा, जिसके तहत प्रदेश अध्यक्ष से लेकर संगठन महामंत्री तक बदले जा सकते हैं.

जानकारी देते अमर कुमार बाउरी (ETV BHARAT)

हार की नैतिक रूप से जिम्मेदारी हम सभी की हैः अमर बाउरी

बीजेपी नेता अमर कुमार बाउरी ने पार्टी की हार के लिए नैतिक रूप से सामूहिक जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि जो कमियां रही हैं उसे दूर करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हार के पीछे कई वजह रही हैं, जो समीक्षा के दौरान स्पष्ट होगी. मगर इतना तो साफ है कि जो कुछ भी कमी रही उसमें सुधार कर आगे संगठन मजबूती के साथ इस सरकार के सामने खड़ा होगा.

उन्होंने कहा कि हम राज्य की जनता तक अपने मुद्दे को ले जा पाने में सफल नहीं हो पाये. आने वाले समय में संघर्ष के जरिए जनता के साथ पार्टी खड़ी रहेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी जनता का विश्वास अर्जित करने के लिए एक बार फिर जी जान से लगेगी. अमर बाउरी ने कहा कि यह हमारा प्रबल मत है कि झारखंड को हमने बनाया है, झारखंड को हम ही सवारेंगे. उन्होंने कहा कि जो जनादेश मिला है उसका हम स्वागत करते हैं, अगले 5 वर्षों तक हम संघर्ष करते रहेंगे और इस राज्य की जनता के साथ रोटी बेटी और माटी की रक्षा करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें:

'गवाहों को धमकाने का आरोप', लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा से मांगा जवाब

जीत के बाद पहली बार आज हेमंत सोरेन पहुंचेंगे अपने पैतृक गांव नेमरा, दादा सोबरन मांझी के शहादत समारोह में होंगे शामिल

हेमंत सोरेन अकेले लेंगे शपथ! गठबंधन हित में ले सकते हैं फैसला

Last Updated : Nov 28, 2024, 10:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.