रांचीः झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से शुक्रवार से इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल की परीक्षा शुरू हुई. राज्य के 121 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षाएं संचालित हो रही है. राजधानी में कुल 18 परीक्षा केंद्रों में 3118 परीक्षार्थी कंपार्टमेंटल की परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए तमाम परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित की जा रही है.
राज्य भर में 121 परीक्षा केंद्र
कोविड-19 महामारी के कारण इस बार कंपार्टमेंटल की परीक्षाएं काफी देरी से हो रही है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद ही परीक्षाओं का संचालन ऑफलाइन तरीके से विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है. पहले चरण में झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल की परीक्षाएं शुरू की गई. शुक्रवार से शुरू हुई इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए राज्य भर में 121 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. रांची में 18 परीक्षा केंद्रों में 3118 परीक्षार्थी में शामिल हुए हैं. पहले दिन इंटरमीडिएट साइकोलॉजी पेपर का एग्जाम आयोजित किया गया.
इसे भी पढ़ें- प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कैम की एसीबी करेगी जांच, मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी
30 हजार परीक्षार्थी शामिल
परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर तमाम व्यवस्थाएं की गई है. परीक्षा सुबह 9:45 से शुरू होकर 1 बजे तक संचालित हो रही है. 9 नवंबर से 178 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षाएं आयोजित होंगी. इस परीक्षा में 32 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं, राज्य भर में इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा में 30 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.
मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू
वर्ष 2021 में होनी वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर जैक की ओर से तैयारियां अभी से ही की जा रही है. मॉडल प्रश्न पत्र भी जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री की ओर से सिलेबस में कटौती किए जाने से संबंधित प्रस्ताव पर स्वीकृति दे दी गई है. विद्यार्थियों को धीरे-धीरे इस संबंध में जानकारी दी जा रही है.