हजारीबागः सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने अपने जन्मदिन के अवसर पर हजारीबाग वासियों को संजीवनी सेवा कुटीर की सौगात दी है. स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और प्रभावी बनाने के लिए संजीवनी सेवा कुटीर का शुभारंभ हजारीबाग में किया गया.
इसका उद्घाटन शनिवार 4 जनवरी को हजारीबाग सदर अस्पताल में किया गया. यह केंद्र चौबीसों घंटे संचालित होगा और ग्रामीण इलाकों से आने वाले मरीजों को सहायता प्रदान करेगा. जिसमें मरीजों और उनके परिजनों की समस्याओं को सुनना और उनका त्वरित समाधान करना है. ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों को सही मार्गदर्शन करना है. हेल्प डेस्क के जरिए प्रशिक्षित कर्मचारी मरीजों को उनके उपचार के लिए सही विभाग तक पहुंचाने में मदद करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे.
इस मौके पर सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि संजीवनी सेवा कुटीर हमारे क्षेत्र के उन सभी लोगों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा जिन्हें स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचने में कठिनाई का सामना करते हैं. यही उद्देश्य है कि हर मरीज को समय पर सही मार्गदर्शन और इलाज मिल सके. ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीज अक्सर अस्पताल की प्रक्रियाओं और चिकित्सा सेवाओं को समझने में असमर्थ होते हैं. इसी समस्या को हल करने के लिए संजीवनी सेवा कुटीर की शुरूआत की गई है.
सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि यह बेहतर प्रयास है, जिसका लाभ अंततः मरीज को मिलेगा. इसके पहले भी कई प्रयास किए गए हैं. इस प्रयास से हजारीबाग और आसपास के लोगों को लाभ मिलने जा रहा है. बेहतर सोच के साथ हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने हेल्प डेस्क बनाया है. उन्होंने इस बात को लेकर गंभीरता दिखाया की कई निजी अस्पताल मरीजों को बहलाकर अपने यहां ले जाते हैं. जिससे मरीजों को फजीहत का सामना करना पड़ता है. हेल्प डेस्क से वैसे मरीजों को भी लाभ मिलेगा और दलालों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, चतरा सांसद कालीचरण सिंह, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो शामिल हुए. इसके साथ ही अस्पताल प्रबंधन की ओर से भी काफी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें- पाकुड़ के सरकारी स्कूलों में मेडिकल कैंप से बच्चों को हो रहा लाभ, निशुल्क मेडिकल किट का भी वितरण - MEDICAL CAMP
इसे भी पढ़ें- हाथ में आला और मरीजों पर नजर, कुछ इस तरह रिम्स का जायजा लेते नजर आए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी - MINISTER IRFAN ANSARI