गुमला: जिले के घाघरा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक मां ने अपनी डेढ़ साल की बेटी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. पूरी घटना बड़ाअजियातु गांव की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं आरोपी मां फूलमनी देवी को पुलिस हिरासत में लेकर थाने चली गई.
घटना के संबंध में मृत बच्ची के पिता कैलाश गोप ने बताया कि शुक्रवार की देर रात वह घर में खाना बना रहे थे, इसी दौरान उन्होंने अपनी पत्नी फूलमनी देवी से बच्ची को गर्म कपड़े पहनाने को कहा, जिस पर उनकी पत्नी बच्ची को ले गई और घर में रखे सब्जी काटने वाले चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी, हल्की आवाज सुनकर जब वह घर में गए तो देखा कि उनकी पत्नी ने बच्ची की गला रेतकर हत्या कर दी है, इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी.
मानसिक रूप से बीमार थी महिला
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी फूलमनी देवी को हिरासत में लेकर थाने आई. कैलाश गोप ने यह भी बताया कि उनकी पत्नी की मानसिक स्थिति खराब थी, जिसके कारण उसका 2018 से ही एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. जिसकी दवा दी जा रही थी. कुछ दिनों से फूलमनी देवी की तबीयत खराब होने के कारण उक्त दवा बंद कर दी गई थी और दूसरी दवा दी जा रही थी. सब कुछ ठीक था, लेकिन कल अचानक फूलमनी द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया.
इस संबंध में जब घाघरा थाना प्रभारी तरुण कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है. घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार को जब्त कर लिया गया है. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया गया है. पुलिस अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें:
पलामू में सात महीने के गर्भवती की मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप, पति, सास और ससुर गिरफ्तार
आखिर क्यों हुआ बकरी का पोस्टमार्टम, कारण जान चकरा जाएगा आपका दिमाग!
लोहरदगा में पुआल की झोपड़ी में आग लगने से किसान की मौत, हादसा या हत्या जांच में जुटी पुलिस