रांची: राजधानी रांची के नागा बाबा खटाल स्थित वेजिटेबल मार्केट के पास लग रहे जाम से सब्जी विक्रेताओं के साथ साथ आम लोगों को भी काफी परेशानी होती है. उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए रांची नगर निगम के नगर आयुक्त शशि रंजन और मेयर आशा लकड़ा ने वेजिटेबल मार्केट और नागा बाबा खटाल का निरीक्षण किया (Inspection of Naga Baba Khatal). निरीक्षण के दौरान सब्जी विक्रेताओं को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने आवंटित स्थलों पर ही अपनी दुकान लगाएं और अपने आसपास सफाई बनाए रखें. इस दौरान महापौर आशा लकड़ा और नगर आयुक्त शशि रंजन कुमार ने नागा बाबा खटाल के आसपास निगम की जमीन का भी जायजा लिया जहां पर आने वाले समय में एक पुस्तकालय बनाया जा सके (Library in Ranchi).
ये भी पढ़ें: नए वेजिटेबल मार्केट से खुश नहीं रांची के दुकानदार, डिप्टी मेयर ने कहा-मिली जगह में ही करें व्यापार
नागा बाबा खटाल के निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त शशि रंजन कुमार ने सब्जी एवं फल विक्रेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई फल विक्रेता दुकान आवंटित होने के बावजूद भी फुटपाथ पर दुकान लगाता है तो वैसी स्थिति में दुकान का आवंटन रद्द कर दिया जाएगा. निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने वेजिटेबल मार्केट के कई स्थानों पर मरम्मत की आवश्यकता बताई. जिस पर नगर आयुक्त द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित संवेदक को इसे दुरुस्त कराने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के दौरान कचहरी चौक से नागा बाबा खटाल वेंडर मार्केट तक नारियल पानी बेचने वालों के कारण लगने वाले जाम को देखकर नगर आयुक्त ने पदाधिकारियों को कहा कि नारियल पानी बेचने वालों का सर्वे कराकर उन्हें वेंडर मार्केट के परिसर में दुकान आवंटित कर व्यवस्थित कराया जाए. उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि नागा बाबा खटाल के समीप किसी भी तरह की ठेले खोमचे वाली दुकान ना लगे.
नागा बाबा खटाल के समीप लगने वाले सब्जी एवं फल बाजार में बेचने वाले विक्रेताओं को व्यवस्थित करने के लिए नगर निगम के द्वारा वेजिटेबल मार्केट बनाकर दुकान आवंटित किया गया था, जिसको लेकर यह दिशा निर्देश दिया गया था कि कोई भी दुकानदार अपनी सब्जी या फल लेकर सड़क किनारे नहीं बेचेगा, लेकिन वेजिटेबल मार्केट बनने के बाद भी नागा बाबा खटाल से कचहरी चौक के समीप सड़क किनारे सब्जी और फल के बाजार लगाए जाते हैं. जिस वजह से जाम की स्थिति आए दिन बनी रहती है.
दुकानदारों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि अभी भी कई दुकानदार सड़क किनारे अपनी दुकान लगाते हैं, जिस वजह से ग्राहक वेजिटेबल मार्केट नहीं पहुंच पाते. सड़क पर से ही सब्जियां फल खरीद लेते हैं. ऐसे में जो दुकानदार वेजिटेबल मार्केट में दुकान लगाकर फल या सब्जी बेचते हैं, उन्हें सीधा नुकसान होता है. वही निरिक्षण के दौरान दुकानदारों ने भी अपनी अन्य समस्याएं बताई. जिसको लेकर नगर निगम की महापौर और नगर आयुक्त ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि आने वाले समय में दुकानदारों की समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा.