रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत राज्य के सभी जिलों में संचालित कृषि विज्ञान केंद्र के विभिन्न पद पर कार्यरत संविदा कर्मी अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 2 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. संविदा कर्मियों के मुताबिक पिछले 6 महीनों से उन्हें बकाया वेतन नहीं मिल रहा है.
बकाया वेतन देने से इनकार
इस संबंध में संविदा कर्मियों ने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति से भी मुलाकात कर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया. इस पर कुलपति ने संविदा कर्मियों के सेवा विस्तार बंद करने और बकाया वेतन देने से इंकार कर दिया. इसके बाद से ही संविदा कर्मी मुख्य गेट के समक्ष आमरण अनशन पर बैठ गए हैं.
ये भी पढ़ें-रघुवर सरकार से आक्रोशित है राज्य की जनता, ऐतिहासिक होगी जन आक्रोश रैली: कांग्रेस
अनिश्चितकालीन हड़ताल
संविदा कर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक उनका अनशन जारी रहेगा. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित जिले के विभिन्न कृषि विज्ञान केंद्रों में विभिन्न पदों में कार्यरत 54 संविदाकर्मी कार्य कर रहे हैं जो पिछले 2 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है.