ETV Bharat / state

साइकिल से महाकुंभ के लिए निकले बंगाल के 74 साल के बुजुर्ग प्रभात दास, पंजाब के किसान आंदोलन में होंगे शामिल - MAHAKUMBH 2025

वर्धमान जिले के रहने वाले 74 वर्षीय प्रभात दास साइकिल से प्रयागराज महाकुंभ की यात्रा पर निकले हैं.

MAHAKUMBH 2025
महाकुंभ स्नान के लिए 74 वर्षीय प्रभात दास की साइकिल यात्रा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 25, 2025, 2:11 PM IST

धनबाद: प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने को लेकर लोगों में आस्था और उत्साह चरम पर है. युवा वर्ग में जोश तो है ही साथ ही बुजुर्गों में भी युवाओं जैसा ही जोश महाकुंभ में स्नान के लिए नजर आ रहा है. बुजुर्ग भी इस महाकुंभ में स्नान करने को आतुर दिख रहे हैं. ऐसे ही एक 74 साल के बुजुर्ग साइकिल से यात्रा कर रहे हैं.

वर्धमान जिले के सिमलोन गांव के रहने वाले 74 वर्षीय प्रभात दास साइकिल से प्रयागराज महाकुंभ की यात्रा पर निकले हैं. उन्होंने ठंड के इस मौसम में 21 फरवरी से अपनी यात्रा शुरू की है. वह इस यात्रा में अपने साथ कंबल, कपड़े और खाने के सामान लेकर चल रहें हैं. 74 साल के बुजुर्ग प्रभात दास अपने अद्वितीय संकल्प और साहस से सभी को प्रेरित कर रहे हैं. बंगाल से प्रभात दास धनबाद पहुंचे.

महाकुंभ स्नान के लिए 74 वर्षीय प्रभात दास की साइकिल यात्रा (Etv Bharat)

प्रभात दास ने बताया कि उन्हें हर हाल में प्रयागराज पहुंचना है जहां वह महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे. वह प्रतिदिन लगभग 60 से 65 किलोमीटर साइकिल चलाते हैं. महाकुंभ पहुंचने की इनकी कोई निश्चित तिथि नहीं है, लेकिन वह जल्द से जल्द कुंभ पहुंचना चाहते हैं.

महाकुंभ स्नान के बाद पंजाब पहुंचकर वह अपनी यात्रा समाप्त करेंगे, जहां किसानों ने आंदोलन शुरू किया था उस जगह पर भी जाएंगे. कुल मिलाकर वह लगभग 1800 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से करेंगे. वह इस यात्रा के दौरान कांग्रेस का प्रचार भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने का संदेश भी हम साइकिल यात्रा से दें रहे हैं. वाहनों के इस्तेमाल करने से उससे निकलने वाले धुंए से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है.
ये भी पढ़ें:

महाकुंभ 2025 के संध्या आरती में शामिल हुईं कैटरीना, रवीना-राशा और अभिषेक बनर्जी, अक्षय कुमार ने भी त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी

महाकुंभ भगदड़ में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि, सदन में रखा गया मौन, दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना

15 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा, पर्यावरण बचाने और युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना उद्देश्य

धनबाद: प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने को लेकर लोगों में आस्था और उत्साह चरम पर है. युवा वर्ग में जोश तो है ही साथ ही बुजुर्गों में भी युवाओं जैसा ही जोश महाकुंभ में स्नान के लिए नजर आ रहा है. बुजुर्ग भी इस महाकुंभ में स्नान करने को आतुर दिख रहे हैं. ऐसे ही एक 74 साल के बुजुर्ग साइकिल से यात्रा कर रहे हैं.

वर्धमान जिले के सिमलोन गांव के रहने वाले 74 वर्षीय प्रभात दास साइकिल से प्रयागराज महाकुंभ की यात्रा पर निकले हैं. उन्होंने ठंड के इस मौसम में 21 फरवरी से अपनी यात्रा शुरू की है. वह इस यात्रा में अपने साथ कंबल, कपड़े और खाने के सामान लेकर चल रहें हैं. 74 साल के बुजुर्ग प्रभात दास अपने अद्वितीय संकल्प और साहस से सभी को प्रेरित कर रहे हैं. बंगाल से प्रभात दास धनबाद पहुंचे.

महाकुंभ स्नान के लिए 74 वर्षीय प्रभात दास की साइकिल यात्रा (Etv Bharat)

प्रभात दास ने बताया कि उन्हें हर हाल में प्रयागराज पहुंचना है जहां वह महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे. वह प्रतिदिन लगभग 60 से 65 किलोमीटर साइकिल चलाते हैं. महाकुंभ पहुंचने की इनकी कोई निश्चित तिथि नहीं है, लेकिन वह जल्द से जल्द कुंभ पहुंचना चाहते हैं.

महाकुंभ स्नान के बाद पंजाब पहुंचकर वह अपनी यात्रा समाप्त करेंगे, जहां किसानों ने आंदोलन शुरू किया था उस जगह पर भी जाएंगे. कुल मिलाकर वह लगभग 1800 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से करेंगे. वह इस यात्रा के दौरान कांग्रेस का प्रचार भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने का संदेश भी हम साइकिल यात्रा से दें रहे हैं. वाहनों के इस्तेमाल करने से उससे निकलने वाले धुंए से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है.
ये भी पढ़ें:

महाकुंभ 2025 के संध्या आरती में शामिल हुईं कैटरीना, रवीना-राशा और अभिषेक बनर्जी, अक्षय कुमार ने भी त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी

महाकुंभ भगदड़ में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि, सदन में रखा गया मौन, दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना

15 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा, पर्यावरण बचाने और युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना उद्देश्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.