ETV Bharat / state

झारखंड में हेमंत सरकार के एक साल हुए पूरे, राज्य की जनता को मिलेगी कई योजनाओं की सौगात

author img

By

Published : Dec 28, 2020, 9:20 PM IST

सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कई जिलों को विकास योजनाओं की सौगात मिलने वाली है. वहीं विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी होगा.

Inauguration of many schemes and programs in jharkhand
Inauguration of many schemes and programs in jharkhand

पलामू/खूंटी/हजारीबाग/ धनबाद/ देवघर: सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिले को कई विकास योजनाओं की सौगात मिलने वाली है. पलामू में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास के कार्यक्रमों का भी आयोजन है. सरकार के कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम में राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर भाग लेंगे. शिवाजी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कोविड 19 के गाइडलाइन का खास ख्याल रखा जाएगा. पलामू डीसी शशिरंजन ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. सीएम के कार्यक्रम का पलामू में सीधा प्रसारण होगा.

देखें पूरी खबर

धनराशि का वितरण

खूंटी जिले में सरकार के 1 साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम आयोजित कर लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा. कार्यक्रम में साढ़े ग्यारह करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और दो करोड़ 84 लाख की योजनाओं का उदघाट्न किया जाएगा. साथ ही एक हजार 74 लाभुकों के बीच 8 करोड़ 40 लाख की परिसंपत्तियों का वितरण भी किया जाएगा. जिले में पीएम आवास योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में पूर्ण 162 लाभुकों और शहरी क्षेत्रों में 10 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया जाएगा. खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से लाभुकों के बीच ग्रीन राशन कार्ड का वितरण भी किया जाएगा. साथ ही झारखंड ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सखी मंडलों के बीच 5 करोड़ की धनराशि का वितरण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

हजारीबाग के नव निर्मित समाहरणालय में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है, जिसमें 1,000 लोग हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम में लगभग 200 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होना है. जिसमें मुख्य रुप से 30 करोड़ रुपए, 33 लाख का नया समाहरणालय का उद्घाटन किया जाएगा. इसके अलावा बरही उपकारा और चार प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का भी उद्घाटन होना है. जिसमें चौपारण, बरही, इचाक और विष्णुगढ़ शामिल है. वहीं चार पीएचसी का भी उद्घाटन होगा. इसके अलावा कई सामुदायिक भवन समेत सड़क का भी उद्घाटन होना है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता होंगे.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-नियम विरुद्ध पोस्टिंग से IFS एसोसिएशन में सरकार के खिलाफ उबाल, कोर्ट जाने की तैयारी, पढ़ें रिपोर्ट

उपायुक्त ने दिए निर्देश

धनबाद में झारखंड सरकार के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर मंगलवार, 29 दिसंबर 2020 को रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने स्टेडियम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उपायुक्त ने स्टेज के दोनों ओर विशाल एलईडी स्क्रीन लगाने, कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करने के लिए हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी की व्यवस्था करने, शिलापट्ट के लिए स्थान, दोनों प्रवेश द्वार पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, पानी का छिड़काव करने सहित अन्य दिशा निर्देश दिए.

देखें पूरी खबर

ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास की व्यवस्था

देवघर में भी कई योजनाओं के ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास की व्यवस्था की गई है. देवघर के नगर स्टेडियम में इसके लिए कार्यक्रम आयोजित है. जहां उपायुक्त सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे. शिलान्यासः और उद्घाटन होने वाली योजनाओं की जानकारी देते हुए देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा देवघर में 28.95 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास होना है, जबकि 125.94 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन होना है. उपायुक्त ने बताया कि शिलान्यास होने वाली योजनोओं से 1,954 लोगों को लाभ पहुंचेगा, जबकि पूर्ण हो चुकी योजनाओं के उद्घाटन से 2,763 लोगों को सीधा लाभ पहुंचेगा. इसके अलावा इस अवसर पर 25.15 करोड़ राशि की परिसंपत्ति का वितरण 19 हजार 322 लोगों के बीच किया जाएगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

पलामू/खूंटी/हजारीबाग/ धनबाद/ देवघर: सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिले को कई विकास योजनाओं की सौगात मिलने वाली है. पलामू में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास के कार्यक्रमों का भी आयोजन है. सरकार के कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम में राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर भाग लेंगे. शिवाजी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कोविड 19 के गाइडलाइन का खास ख्याल रखा जाएगा. पलामू डीसी शशिरंजन ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. सीएम के कार्यक्रम का पलामू में सीधा प्रसारण होगा.

देखें पूरी खबर

धनराशि का वितरण

खूंटी जिले में सरकार के 1 साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम आयोजित कर लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा. कार्यक्रम में साढ़े ग्यारह करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और दो करोड़ 84 लाख की योजनाओं का उदघाट्न किया जाएगा. साथ ही एक हजार 74 लाभुकों के बीच 8 करोड़ 40 लाख की परिसंपत्तियों का वितरण भी किया जाएगा. जिले में पीएम आवास योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में पूर्ण 162 लाभुकों और शहरी क्षेत्रों में 10 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया जाएगा. खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से लाभुकों के बीच ग्रीन राशन कार्ड का वितरण भी किया जाएगा. साथ ही झारखंड ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सखी मंडलों के बीच 5 करोड़ की धनराशि का वितरण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

हजारीबाग के नव निर्मित समाहरणालय में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है, जिसमें 1,000 लोग हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम में लगभग 200 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होना है. जिसमें मुख्य रुप से 30 करोड़ रुपए, 33 लाख का नया समाहरणालय का उद्घाटन किया जाएगा. इसके अलावा बरही उपकारा और चार प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का भी उद्घाटन होना है. जिसमें चौपारण, बरही, इचाक और विष्णुगढ़ शामिल है. वहीं चार पीएचसी का भी उद्घाटन होगा. इसके अलावा कई सामुदायिक भवन समेत सड़क का भी उद्घाटन होना है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता होंगे.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-नियम विरुद्ध पोस्टिंग से IFS एसोसिएशन में सरकार के खिलाफ उबाल, कोर्ट जाने की तैयारी, पढ़ें रिपोर्ट

उपायुक्त ने दिए निर्देश

धनबाद में झारखंड सरकार के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर मंगलवार, 29 दिसंबर 2020 को रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने स्टेडियम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उपायुक्त ने स्टेज के दोनों ओर विशाल एलईडी स्क्रीन लगाने, कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करने के लिए हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी की व्यवस्था करने, शिलापट्ट के लिए स्थान, दोनों प्रवेश द्वार पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, पानी का छिड़काव करने सहित अन्य दिशा निर्देश दिए.

देखें पूरी खबर

ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास की व्यवस्था

देवघर में भी कई योजनाओं के ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास की व्यवस्था की गई है. देवघर के नगर स्टेडियम में इसके लिए कार्यक्रम आयोजित है. जहां उपायुक्त सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे. शिलान्यासः और उद्घाटन होने वाली योजनाओं की जानकारी देते हुए देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा देवघर में 28.95 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास होना है, जबकि 125.94 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन होना है. उपायुक्त ने बताया कि शिलान्यास होने वाली योजनोओं से 1,954 लोगों को लाभ पहुंचेगा, जबकि पूर्ण हो चुकी योजनाओं के उद्घाटन से 2,763 लोगों को सीधा लाभ पहुंचेगा. इसके अलावा इस अवसर पर 25.15 करोड़ राशि की परिसंपत्ति का वितरण 19 हजार 322 लोगों के बीच किया जाएगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.