ETV Bharat / state

रांचीः बच्चे को पतंग दिलाने के विवाद में पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, पुलिस ने मामला दर्ज किया

author img

By

Published : May 20, 2020, 9:18 AM IST

रांची में मंगलवार की शाम बच्चे को पतंग खरीदने के विवाद में पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया, जिसके बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. जख्मी हालत में पीड़िता डारेंडा थाने पहुंची और पति के खिलाफ शिकायत की है.

Husband gave teen talaq to his wife in ranchi
पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक

रांची: जिले में मंगलवार को तीन तलाक का मामला सामने आया है. डोरंडा की रहने वाली शगुफ्ता परवीन को उसके पति मो. इमरान ने तीन तलाक दे दिया. यह स्थिति तब आई, जब बेटे ने पतंग खरीदने के लिए कहा और बच्चे को डांटा. इस विवाद में पत्नी पति से उलझ गई और अवैध संबंध के आरोप भी लगाए. इस बीच दोनों में मारपीट हुई, इसके बाद पति ने तीन तलाक दे दिया.

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम इफ्तारी के वक्त बेटे को पतंग खरीदने के पैसे देने पर पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ था. मामला इतना बढ़ गया कि पति-पत्नी के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस घटना में पीड़िता घायल भी हो गई.

वहीं, पति मो. इमरान ने तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया. इसके बाद पीड़िता डारेंडा थाने पहुंची और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि डोरंडा थाना प्रभारी ने कहा है कि मामला पति और पत्नी के बीच विवाद का है. दोनों के बीच मारपीट हुई है. पीड़िता ने पति पर दूसरी महिला से अवैध संबंध का बनाने का भी आरोप लगाया है. पूरे मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- मंगलवार को राज्य में पाए गए 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 248

बता दें कि पीड़िता शगुफ्ता की शादी 12 साल पहले इमरान से हुई थी. इसके बाद अक्सर विवाद होता आया है. एक साल पहले भी पंचायत बैठी थी, जिसमें दोनों के बीच सुलह हुआ था. कुछ दिन के बाद फिर से दोनों के बीच विवाद होने लगा. मंगलवार को इफ्तार के वक्त दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ.

इधर, तलाक देने वाले पति मो. इमरान ने कहा है कि शादी के बाद से ही उसकी पत्नी छोटी-छोटी बातों पर विवाद कर रही है. कई बार समझौता भी हुआ. हालांकि, ससुराल वाले भी विवाद को तूल देते रहे हैं. पति ने कहा कि थाने और कोर्ट की धमकी देकर हमेशा दबाव बनाया गया है.

रांची: जिले में मंगलवार को तीन तलाक का मामला सामने आया है. डोरंडा की रहने वाली शगुफ्ता परवीन को उसके पति मो. इमरान ने तीन तलाक दे दिया. यह स्थिति तब आई, जब बेटे ने पतंग खरीदने के लिए कहा और बच्चे को डांटा. इस विवाद में पत्नी पति से उलझ गई और अवैध संबंध के आरोप भी लगाए. इस बीच दोनों में मारपीट हुई, इसके बाद पति ने तीन तलाक दे दिया.

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम इफ्तारी के वक्त बेटे को पतंग खरीदने के पैसे देने पर पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ था. मामला इतना बढ़ गया कि पति-पत्नी के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस घटना में पीड़िता घायल भी हो गई.

वहीं, पति मो. इमरान ने तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया. इसके बाद पीड़िता डारेंडा थाने पहुंची और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि डोरंडा थाना प्रभारी ने कहा है कि मामला पति और पत्नी के बीच विवाद का है. दोनों के बीच मारपीट हुई है. पीड़िता ने पति पर दूसरी महिला से अवैध संबंध का बनाने का भी आरोप लगाया है. पूरे मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- मंगलवार को राज्य में पाए गए 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 248

बता दें कि पीड़िता शगुफ्ता की शादी 12 साल पहले इमरान से हुई थी. इसके बाद अक्सर विवाद होता आया है. एक साल पहले भी पंचायत बैठी थी, जिसमें दोनों के बीच सुलह हुआ था. कुछ दिन के बाद फिर से दोनों के बीच विवाद होने लगा. मंगलवार को इफ्तार के वक्त दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ.

इधर, तलाक देने वाले पति मो. इमरान ने कहा है कि शादी के बाद से ही उसकी पत्नी छोटी-छोटी बातों पर विवाद कर रही है. कई बार समझौता भी हुआ. हालांकि, ससुराल वाले भी विवाद को तूल देते रहे हैं. पति ने कहा कि थाने और कोर्ट की धमकी देकर हमेशा दबाव बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.