ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: भाकपा माले के चुनावी सभा में गरजे कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्य, कहा-झारखंड को अडानी राज बनाने पर आमदा है बीजेपी - DIPANKAR BHATTACHARYA ATTACK ON BJP

गिरिडीह के बगोदर विधानसभा में माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य प्रत्याशी विनोद कुमार के पक्ष में सभा को संबोधित किया.

dipankar-bhattacharya-sought-votes-cpiml-candidate-vinod-singh-bagodar
माले राष्ट्रीय महासचीव दीपांकर भट्टाचार्य (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 18, 2024, 7:47 PM IST

गिरिडीह: झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने बगोदर विधानसभा में पार्टी उम्मीदवार विनोद कुमार सिंह के पक्ष में चुनावी सभा की. इस दौरान उन्होंने कहा है कि आपके वोट से आपकी आवाज विधानसभा में गूंजेगी. सोमवार को बगोदर विधानसभा में आयोजित भाकपा माले के चुनावी सभा में भाजपा की आलोचना और झारखंड के हेमंत सरकार की तारीफ की है.

भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने सभा में कहा कि भाजपा झारखंड को अडानी राज बनाने पर आमदा है, जबकि झारखंड की हेमंत सरकार झारखंड को अबुआ राज बनाने को उत्सुक है. झारखंड अगर अडानी राज बनता है तो पूंजीपतियों का फायदा होगा और अगर अबुआ राज बनता है तो झारखंडियों का फायदा होगा. उन्होंने कहा है कि झारखंड सरकार ने बकाया बिजली बिल माफ किया, दो सौ यूनिट तक बिजली बिल माफ कर रखा है, महिला सम्मान के तहत महिलाओं के खाते में रुपए भेज रही है.

दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि देश के दो राज्यों झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव हो रहा है. दोनों जगहों पर भाजपा अडानी राज की स्थापना करने पर आमदा है. महाराष्ट्र ने भाजपा को इसका करारा जवाब दे दिया है, अब झारखंड में करारा जवाब देना है. उन्होंने अपने संबोधन में शहीद महेंद्र सिंह को याद करते हुए उनके सपनों के झारखंड के निर्माण के लिए झारखंड के चारों सीट से भाकपा माले के उम्मीदवारों को जीताकर रांची भेजने की अपील की है. दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि भाकपा माले के चार विधायक विधानसभा जाएंगे तब झारखंड के लोगों के हक और अधिकार की आवाज सदन में गूंजेगी.

इंडिया गठबंधन के भाकपा माले उम्मीदवार विनोद कुमार सिंह ने कहा कि बगोदर की जनता ने 2014 में बदलाव किया था. मगर बगोदर की बेहतरी नहीं हुई. तब एक बार फिर जनता ने मुझे मौका दिया. जनता ने मौका दिया तब बगोदर की तस्वीर बदल गई. चहुंमुखी विकास हुआ. एक बार और मौका मिलने पर विकास की रफ्तार और तेज होगी. बिहार के आरा से सांसद सुदामा प्रसाद, विधायकों में महबूब आलम, रामबली यादव, गोपाल रविदास सहित इंडिया गठबंधन के कई नेताओं ने अपने संबोधन में भाकपा माले के पक्ष में वोट करने की अपील की.

गिरिडीह: झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने बगोदर विधानसभा में पार्टी उम्मीदवार विनोद कुमार सिंह के पक्ष में चुनावी सभा की. इस दौरान उन्होंने कहा है कि आपके वोट से आपकी आवाज विधानसभा में गूंजेगी. सोमवार को बगोदर विधानसभा में आयोजित भाकपा माले के चुनावी सभा में भाजपा की आलोचना और झारखंड के हेमंत सरकार की तारीफ की है.

भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने सभा में कहा कि भाजपा झारखंड को अडानी राज बनाने पर आमदा है, जबकि झारखंड की हेमंत सरकार झारखंड को अबुआ राज बनाने को उत्सुक है. झारखंड अगर अडानी राज बनता है तो पूंजीपतियों का फायदा होगा और अगर अबुआ राज बनता है तो झारखंडियों का फायदा होगा. उन्होंने कहा है कि झारखंड सरकार ने बकाया बिजली बिल माफ किया, दो सौ यूनिट तक बिजली बिल माफ कर रखा है, महिला सम्मान के तहत महिलाओं के खाते में रुपए भेज रही है.

दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि देश के दो राज्यों झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव हो रहा है. दोनों जगहों पर भाजपा अडानी राज की स्थापना करने पर आमदा है. महाराष्ट्र ने भाजपा को इसका करारा जवाब दे दिया है, अब झारखंड में करारा जवाब देना है. उन्होंने अपने संबोधन में शहीद महेंद्र सिंह को याद करते हुए उनके सपनों के झारखंड के निर्माण के लिए झारखंड के चारों सीट से भाकपा माले के उम्मीदवारों को जीताकर रांची भेजने की अपील की है. दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि भाकपा माले के चार विधायक विधानसभा जाएंगे तब झारखंड के लोगों के हक और अधिकार की आवाज सदन में गूंजेगी.

इंडिया गठबंधन के भाकपा माले उम्मीदवार विनोद कुमार सिंह ने कहा कि बगोदर की जनता ने 2014 में बदलाव किया था. मगर बगोदर की बेहतरी नहीं हुई. तब एक बार फिर जनता ने मुझे मौका दिया. जनता ने मौका दिया तब बगोदर की तस्वीर बदल गई. चहुंमुखी विकास हुआ. एक बार और मौका मिलने पर विकास की रफ्तार और तेज होगी. बिहार के आरा से सांसद सुदामा प्रसाद, विधायकों में महबूब आलम, रामबली यादव, गोपाल रविदास सहित इंडिया गठबंधन के कई नेताओं ने अपने संबोधन में भाकपा माले के पक्ष में वोट करने की अपील की.

ये भी पढ़ें- बगोदर में तेजस्वी यादव ने दिया लालू यादव का संदेश, माले प्रत्याशी विनोद सिंह के लिए मांगा वोट

Jharkhand Election 2024: धनवार में गरजे दीपांकर के साथ राजकुमार, कहा- भाजपा से सावधान रहने की दरकार

Jharkhand Election 2024: हेमंत सोरेन ने निरसा में की जनसभा, बोले- यहां बहुत चील-कौवे उड़ रहे हैं, जरा बचकर रहना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.