रांची: राजधानी रांची में दोपहर दो बजे के बाद आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवा चलने लगी. इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई है. वहीं तेज हवा के कारण रांची के सिल्ली रोड पर सिल्ली डीएसपी के कार्यालय के समीप बीच सड़क पर आम का एक विशाल पेड़ गिर गया. इस कारण सड़क पर आवागमन अवरुद्ध हो गया और जाम लग गया. वहीं जाम में आजसू सुप्रीमो सह सिल्ली विधायक सुदेश महतो की भी गाड़ी फंस गई. वह रांची से अपने सिल्ली विधानसभा क्षेत्र जा रहे थे.
स्थानीय लोग रास्ता क्लियर कराने की कोशिश में जुटेः बताया जाता है कि पेड़ का एक हिस्सा बलसाही मुंडा नामक स्थानीय के घर पर भी गिरा है. इसकी वजह से उनकी बाउंड्री और घर को क्षति पहुंची है. वहीं बीच सड़क पर पेड़ गिरने के बाद स्थानीय लोग पेड़ को काटकर रास्ता साफ करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी. रांची-सिल्ली रोड और रांची से जोन्हा फॉल के बीच रास्ते में कई जगह पेड़ की बड़ी-बड़ी डालियां टूट कर गिर गई हैं.
रांची-मूरी रोड पर घंटों तक लगा रहा जामः बताते चलें कि बड़ी संख्या में लोग ट्रेन पकड़ने के लिए मूरी इसी रास्ते से जाते हैं. वहीं बीच सड़क पर पेड़ गिर जाने से आवागमन ठप हो गया है. इस कारण लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं इस दौरान साइड से निकलने की कोशिश में एक माल लोड पिकअप का पिछला चक्का जमीन में धंस गया है. जिसे काफी मशक्कत से निकाला गया. वहीं पेड़ गिरने की वजह से सड़क पर जाम लग गया है. खास बात यह रही कि स्थानीय लोग पेड़ को काटकर सड़क क्लियर करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन स्थानीय पुलिस सिर्फ मूकदर्शक बनी हुई थी. वहीं इस रूट पर पेड़ गिरने की वजह से बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई है.
मौसम विभाग ने जारी की थी चेतावनीः राजधानी रांची सहित राज्य के सात जिलों में अगले तीन से चार घंटों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चलने के साथ साथ वज्रपात की तात्कालिक चेतावनी मौसम केंद्र रांची ने जारी की थी. मौसम केंद्र के अनुसार गुमला, लातेहार, लोहरदगा, रांची, हजारीबाग, रामगढ़ और बोकारो जिले में अगले तीन चार घंटे के अंदर वज्रपात, तेज हवाएं चलने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
सजग और सतर्क रहने की सलाह: मौसम केंद्र रांची ने येलो अलर्ट वाले जिलों के लोगों से मौसम साफ होने तक सतर्क रहने को कहा है. इस दौरान किसानों से खेत में नहीं जाने का आग्रह किया गया है. मौसम केंद्र ने वज्रपात के दौरान बिजली के तार या खंभों के नीचे नहीं रहने, पेड़ के नीचे पनाह नहीं लेने की सलाह दी है.
सबसे गर्म रहा पलामू, दुमका में हुई सबसे अधिक बारिशः मौसम केंद्र रांची के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक गर्मी 44.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. इस दौरान दुमका में सर्वाधिक 77.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. इस दौरान जमशेदपुर में हीट वेब और रांची, डालटनगंज और गिरिडीह में सीवियर हीट स्ट्रोक का प्रकोप जारी रहा.
किस जिले में कितना रहा तापमानः पिछले 24 घंटों में झारखंड में प्रचंड गर्मी का प्रकोप है. रांची में अधिकतम तापमान सामान्य से 6.9 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. रांची का उच्चतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस, डालटनगंज में उच्च तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस, गढ़वा में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस, देवघर का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस, गुमला का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस, गोड्डा का अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.