रांची: पुलिस के गिरफ्त से फरार चल रहे कुख्यात अपराधियों के खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पहले चरण में रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातु के रहने वाले दो वांटेड क्रिमिनल्स रोहित मुंडा उर्फ बीड़ी और अभिषेक मल्लिक के घरों में रविवार को कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई. बरियातू पुलिस के द्वारा फरार चल रहे हैं तीन अपराधियों रोहित मंडा, अभिषेक मलिक और रोहन श्रीवास्तव के खिलाफ कुर्की जब्ती के वारंट के लिए अदालत से गुजारिश की गयी थी. आदेश निर्गत होने के बाद रविवार को पुलिस लाइन से अतिरिक्त पोस्ट मंगाकर रोहित और अभिषेक मलिक के घर की कुर्की जब्ती की गई. कुर्की जब्ती के कार्रवाई के दौरान टीम ने दोनों ही फरार अपराधियों के रोग का एक-एक सामान जब्त कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: Ranchi News: वक्त रहते पहुंच गई रांची पुलिस और टल गया बड़ा हादसा
धवन राम हत्याकांड के आरोपी हैं बीड़ी और मलिक: रोहन उर्फ बीड़ी कुख्यात कालू लामा गिरोह के लिए काम किया करता था. डेढ़ साल पहले कालू लामा गैंगवार में मारा गया, जिसके बाद रोहन ही गिरोह का संचालन कटने लगा. एदलहातु में रोहन मुंडा जमीन कारोबारियो से रंगदारी वसूलने लगा, जो इनकार करते उनपर फायरिंग की गई. इसी साल फरवरी महीने में रोहन मुंडा ने अपने गिरोह के साथ एदलहातु के ही जमीन कारोबारी धवन राम की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद से रोहन मुंडा उर्फ बीड़ी, अभिषेक मलिक और रोहन श्रीवास्तव फरार चल रहे हैं. धवन राम की हत्या के पहले भी एदलहातु के ही रहने वाले गैस सिलेंडर के कारोबारी उत्तम को भी रोहन उर्फ बीड़ी ने ही पार्षद बसंती के घर के पास गोली मार दिया था. इस हमले में उत्तम बुरी तरह से घायल हुआ था. तीन महीने तक उसका इलाज चला था, तब उसकी जान बची.
पुलिस वाले का बेटा है बीड़ी: पुलिस के गिरफ्त से फरार चल रहे रोहन उर्फ बीड़ी के पिता झारखंड पुलिस में ही कार्यरत हैं. पिता ने भी कई बार रोहन को आत्मसमर्पण के लिए कहा लेकिन वह नहीं माना.