ETV Bharat / state

छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में घुड़सवारी कोच गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर कर रहा था यौन शोषण - रांची में छात्रा से यौन शोषण

रांची में एक छात्रा से यौन शोषण का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़िता ने महिला थाना में आवेदन दिया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Horse riding coach arrested for rape student in Ranchi
छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में घुड़सवारी कोच गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 10:57 PM IST

रांची: राजधानी में एक छात्रा से अपने ही घुड़सवारी कोच पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. मामला सामने आने के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

मामले को लेकर पीड़िता ने महिला थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन के माध्यम से पीड़ित छात्रा ने बताया कि राजेश कुमार नाम का युवक उसे घुड़सवारी सीखाता था. इसी दौरान उसने एक दिन मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जब छात्रा ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को देने की बात कही तो राजेश उसे शादी का झांसा देकर चुप करवा दिया. इसके बाद वह लगातार उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा. राजेश के झांसे में आई छात्रा ने अपने परिजनों को कुछ भी नहीं बताया और इसी दौरान वह गर्भवती हो गई. गर्भवती होने के बाद वह राजेश से लगातार शादी करने के लिए मिन्नत करती रही, लेकिन राजेश किसी ना किसी बहाने उसे टालता रहा.

ये भी पढ़ें-जैक ने जारी किया आठवीं और नौवीं का मॉडल प्रश्न पत्र, आरयू ने विद्यार्थियों के इनसाइड कैटेगरी के लिए जारी की अधिसूचना

शादी की बात करने पर जान से मारने की धमकी

शादी की बात करने पर राजेश ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद छात्रा ने रांची के महिला थाने में जाकर प्राथमिकी दर्ज करवाई. थाना में मामला सामने आते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले को दबाने की काफी कोशिश की गई. जानकारी के अनुसार, आरोपी राजेश एक बड़े बिल्डर परिवार से ताल्लुक रखता है. इस वजह से पहले तो पुलिस इस मामले में कुछ भी जानकारी देने से बचती रही. यही नहीं महिला थाना में आरोपी को बचाने के लिए खूब पैरवी की गई. हालांकि, मामला मीडिया में सामने आने के बाद राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया.

इधर, जिले के गोंदा थाना क्षेत्र में सौतेली बेटी के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर आरोपी की पत्नी ने ही थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

रांची: राजधानी में एक छात्रा से अपने ही घुड़सवारी कोच पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. मामला सामने आने के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

मामले को लेकर पीड़िता ने महिला थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन के माध्यम से पीड़ित छात्रा ने बताया कि राजेश कुमार नाम का युवक उसे घुड़सवारी सीखाता था. इसी दौरान उसने एक दिन मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जब छात्रा ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को देने की बात कही तो राजेश उसे शादी का झांसा देकर चुप करवा दिया. इसके बाद वह लगातार उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा. राजेश के झांसे में आई छात्रा ने अपने परिजनों को कुछ भी नहीं बताया और इसी दौरान वह गर्भवती हो गई. गर्भवती होने के बाद वह राजेश से लगातार शादी करने के लिए मिन्नत करती रही, लेकिन राजेश किसी ना किसी बहाने उसे टालता रहा.

ये भी पढ़ें-जैक ने जारी किया आठवीं और नौवीं का मॉडल प्रश्न पत्र, आरयू ने विद्यार्थियों के इनसाइड कैटेगरी के लिए जारी की अधिसूचना

शादी की बात करने पर जान से मारने की धमकी

शादी की बात करने पर राजेश ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद छात्रा ने रांची के महिला थाने में जाकर प्राथमिकी दर्ज करवाई. थाना में मामला सामने आते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले को दबाने की काफी कोशिश की गई. जानकारी के अनुसार, आरोपी राजेश एक बड़े बिल्डर परिवार से ताल्लुक रखता है. इस वजह से पहले तो पुलिस इस मामले में कुछ भी जानकारी देने से बचती रही. यही नहीं महिला थाना में आरोपी को बचाने के लिए खूब पैरवी की गई. हालांकि, मामला मीडिया में सामने आने के बाद राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया.

इधर, जिले के गोंदा थाना क्षेत्र में सौतेली बेटी के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर आरोपी की पत्नी ने ही थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.