रांची: भीषण गर्मी को देखते हुए झारखंड में एक बार फिर स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है. जिसके तहत कक्षा केजी से कक्षा आठवीं तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूल 17 जून तक बंद रहेंगे. वहीं कक्षा 9वीं से 12वीं तक की क्लास 15 जून यानी गुरुवार से पूर्व की भांति संचालित होंगी. शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य में प्राइमरी लेवल के क्लास को फिलहाल 17 जून तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों को जारी किए गए आदेशः स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए सभी क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक को इसका पालन करने का आदेश दिया है. शिक्षा विभाग के द्वारा जारी चिट्ठी में पिछले दिनों विभाग द्वारा 11 जून को जारी आदेश में संशोधन करते हुए राज्य में अत्यधिक गर्मी और लू को ध्यान में रखते हुए सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक सहित सभी निजी विद्यालयों में कक्षा केजी से कक्षा आठ तक के स्कूलों को 17 जून तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
पासवा ने शिक्षा सचिव के निर्णय को बताया हास्यास्पदः भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग के द्वारा जारी चिट्ठी पर नाराजगी जताते हुए पासवा ने इसे हास्यास्पद बताया है. पासवा प्रदेश अध्यक्ष आलोक दुबे ने शिक्षा सचिव के द्वारा जारी आदेश की आलोचना करते हुए कहा है कि क्या नौवीं से 12वीं तक के बच्चों को गर्मी नहीं लगेगी और ये लू के चपेट में नहीं आएंगे. एसी में बैठकर अधिकारी को गर्मी का अहसास नहीं होता है. ऐसी स्थिति में यदि इन बच्चों को कुछ होता है तो इसके लिए क्या शिक्षा सचिव जिम्मेदारी लेंगे.
सीएम से हीटवेब कम होने तक स्कूलों को बंद रखने का आग्रहः उन्होंने मुख्यमंत्री से हीटवेब कम होने तक स्कूलों को नहीं खोलने का आग्रह किया है. आलोक दुबे ने कहा है कि मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी कर रखा है, इसके बावजूद शिक्षा विभाग के द्वारा क्लास नौवीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोलना कहीं से भी उचित नहीं है. गौरतलब है कि झारखंड में भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने 11 जून को सभी स्कूलों को 14 जून तक बंद रखने का निर्णय लिया था, जिसका आज अंतिम दिन था. इसके बाद शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी किया है.