रांची: संजीवनी बिल्डकॉन जमीन घोटाला से संबंधित मामले के आरोपी संजीवनी बिल्डकॉन के निदेशक जेडी नंदी की दोनों पत्नियां अनामिका नंदी और अनीता नंदी की अग्रिम जमानत याचिका पर गुरुवार को जिला कोर्ट में सुनवाई हुई. विशेष अदालत के अपर न्यायायुक्त एके मिश्रा की अदालत में सुनवाई हुई. दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने ईडी से जवाब पेश करने को कहा है.
और पढ़ें- SPECIAL: एक ऐसा गांव जहां धूप के सहारे जीते हैं लोग, सूर्य की रोशनी से मिलता है पानी
जमीन और फ्लैट का सपना दिखाकर आम लोगों से करोड़ों की ठगी करने के आरोप में जेडी नंदी और उनकी दोनों पत्नियों के अलावा संजीवनी बिल्डकॉन के उच्च अधिकारियों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. मामले की सुनवाई सीबीआई में चल रही है. 6545 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में ईडी ने बीते 9 मई को जेडी नंदी के साथ उनकी दोनों पत्नियों के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल किया गया था. अब मामले की अगली सुनवाई 10 जून को होगी. बता दें कि बीते 3 जून को ठगी के एक मामले में सीबीआई के विशेष जज एके मिश्रा ने अनामिका नंदी को राहत देने से इंकार करते हुए निचली अदालत से 3 साल की सजा को बरकरार रखा था.