रांची: सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम के जमीन रजिस्ट्री मामले के मामले में दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. जस्टिस राजेश शंकर की अदालत में सुनवाई के दौरान अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के उपरांत राज्य सरकार को जवाब पेश करने को कहा है.
यह भी पढ़ेंः बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को हाई कोर्ट से राहत, किसी भी प्रकार की पीड़क कार्रवाई ना करने का आदेश
बता दें कि जिला निबंधक सह उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री के आदेश पर सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम (प्रोपराइटर, ऑनलाइन इंटरटेनमेंट प्रा. लि.) के नाम पर देवघर में खरीदी गई एलोकेसी धाम की जमीन की रजिस्ट्री रद्द कर दी गई है. इसके साथ ही अनामिका गौतम समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. वहीं, डीसी ने इस मामले की जांच के लिए आयकर विभाग को भी लिखा है.